रंगों का त्योहार होली हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार की रौनक कई दिनों पहले ही देखने को मिल जाती है. बॉलीवुड में होली के त्योहार को बहुत ही खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उतारा गया है. होली के भी अपने ही कई रंग होते हैं किसी के लिए ये मोहब्बत में बदल जाती है तो किसी के लिए नफरत पैदा कर देती है. बॉलीवुड में होली के इन रंगों को बहुत ही बखूबी से दिखाया गया है. फिल्मों में होली का प्लॉट अलग-अलग दिखाया गया है. आज आपको बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माए इन्हीं होली के सीन्स के बारे में आपको बताते हैं.


सौदागार
दिलीप कुमार और राज कुमार की फिल्म सौदागर सुपरहिट साबित हुई थी.  इस फिल्म में होली का त्योहार दुश्मनी को दोस्ती में बदल जाता है. कई सालों से चल रही दुश्मनी दोस्ती में बदल जाती है.



ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में होली पर गाना है जो हिट साबित हुआ था. बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी के बिना होली पार्टी अधूरी है. इस गाने के बाद से फिल्म की कहानी में नया मोड़ आ जाता है.



सिलसिला
रेखा और अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला में होली में भांग का रंग मिल गया था. होली में भांग पीकर अमिताभ बच्चन रेखा के साथ रंग बसरे पर ठुमके लगाते हैं.



गोलियों की रासलीला रामलीला
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म रामलीला में होली पर रोमांटिक सॉन्ग है. इसी गाने से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत होती है.



शोले
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की शोले में होली की शुरुआत रंग और पिचकारी से होती है मगर बाद में ये होली एक्शन में बदल जाती है.




मोहब्बतें
होली खेलने का सबसे ज्यादा शौक यंग जनरेशन को होता है. इस दौरान शाहरुख खान की मोहब्बतें हर किसी को याद आ जाती है. जब वह अपने स्टूडेंट्स के साथ होली खेलने के लिए जाते हैं. जहां सारे स्टूडेंट्स मिलकर होली खेलते हैं.


ये भी पढ़ें: 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है ये एक्ट्रेस, निगेटिव और साइड रोल से बनाई थी पहचान


इस वजह से तलाक के बाद बच्चों से सैफ को नहीं मिलने देती थीं अमृता सिंह, जानिए किस बात का था शक!