जब पत्नी Gauri Khan के साथ Holi पार्टी में जमकर नाचे थे Shahrukh Khan, देखें कैसे खेली जाती थी 90 के दशक की बॉलीवुड होली
Bollywood: एक थ्रोबैक वीडियो होली के मौके पर वायरल हो रही है जो 90 के दशक की है. इस वीडियो में शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान(Gauri Khan) पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं.
![जब पत्नी Gauri Khan के साथ Holi पार्टी में जमकर नाचे थे Shahrukh Khan, देखें कैसे खेली जाती थी 90 के दशक की बॉलीवुड होली Bollywood Hollywood Party When Shahrukh Khan danced at a Holi party with his wife Gauri Khan, see video जब पत्नी Gauri Khan के साथ Holi पार्टी में जमकर नाचे थे Shahrukh Khan, देखें कैसे खेली जाती थी 90 के दशक की बॉलीवुड होली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26014527/bollywood-holi-shahrukh.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
होली का त्यौहार आते ही याद आता है उमंग, उत्साह और बॉलीवुड की वो होली पार्टीज़(Bollywood Holi Party) जो सालों से इंडस्ट्री के कल्चर का हिस्सा रही हैं. सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि होली का जश्न इंडस्ट्री में भी खूब मनाया जाता था. एक वक्त था जब राज कपूर(Raj Kapoor) से लेकर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के घर की होली खूब मशहूर हुआ करती थी. और उन होली पार्टी की शान रहा करते थे उस दौर के कलाकार. ऐसी ही एक थ्रोबैक वीडियो होली के मौके पर वायरल हो रही है जो शायद 90 के दशक की है. इस वीडियो में शाहरुख खान(Shahrukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान(Gauri Khan) पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं.
देखें 90’s की होली की खुमारी
ये होली का वीडियो काफी पुराना है. जिसमें शाहरुख खान और गौरी खान पूरी लाइमलाइट बंटोरते हुए नज़र आ रहे हैं और इस होली पार्टी की जान बन गए हैं. हालांकि ये होली पार्टी किसने दी थी ये तो पता नहीं चल रहा है लेकिन इसमे कई जाने माने शाहरुख, गौरी और चंकी पांडे के साथ साथ और भी कई जाने माने चेहरे नज़र आ रहे हैं. सभी ज़िद करके शाहरुख खान को पानी के पास लाते हैं उन्हें जबरन पानी की टंकी में डुबकी मरवाई जाती है. वहीं फिर ऐसा ही कुछ चंकी पांडे के साथ भी हुआ और फिर बारी आई गौरी खान की जिन्हें शाहरुख खींच कर लाते हैं और गोद में उठाकर पानी से भरी टंकी में डालने की कोशिश करते हैं लेकिन गौरी मना कर देती हैं और खुद ही पानी की टंकी में जाने के लिए राज़ी हो जाती हैं फिर शाहरुख उन्हें खुद पानी की डुबकियां लगवाते हैं और फिर बड़े ही प्यार से पानी से बाहर भी निकाल लेते हैं. वैसे होली के रंग में जिस कदर शाहरुख और गौरी रंगे हैं उन्हें देखकर 90’s की होली की खुमारी क्या रहती होगी ये आपको पता चल ही गया होगा.
जमकर किया था शाहरुख -गौरी ने डांस
जब रंग और पानी से खेल लिए तो बारी थी डांस की. गौरी और शाहरुख ने इस पार्टी में तकरीबन 4 मिनट तक ऐसा डांस किया कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. वैसे आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी खान दोनों को ही होली का त्यौहार बहुत पसंद है. एक समय में तो उनके घर मन्नत में होली पार्टी का आयोजन भी होता था लेकिन पिछले कुछ सालों से ये सिलसिला कुछ कम सा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः बेटी Esha Deol के फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे Dharmendra, आज तक साथ बैठकर नहीं देखी ईशा की कोई फिल्मट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)