बॉलीवुड फिल्मों में संगीत का बहुत बड़ा योगदान है. वहीं अब तक फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कोरियोग्राफर रहे हैं जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर लगभग हर कलाकार को अपनी धुन पर नचाया है. अक्सर पर्दे के पीछे रहने वाले ये कोरियोग्राफ अपनी निजी जिंदगी को लोगों के सामने कम ही लाते हैं. इसी के चलते आज की इस खास स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर्स और उनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताने वाले हैं.
गणेश आचार्य- बॉलीवुड के सबसे बिजी और मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने 'चिकनी चमेली' से लेकर 'खली बली' तक तमाम बड़े हिट गाने कोरियोग्राफ किए हैं. इतना ही नहीं गणेश फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. उनकी पत्नी का नाम विधि आचार्य है.
रेमो डिसूजा- रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा एक फैशन डिजाइनर हैं. आपको बता दें कि रियलिटी शो 'डांस प्लस 2' में लिजेल ने ही रेमो के लिए कपड़े डिजाइन किए थे. इसके अलावा लिजेल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
अहमद खान- एक्टर, कोरियोग्राफर, डायरेक्टर- प्रड्यूसर अहमद खान ने मॉडल और प्रड्यूसर सायरा खान से शादी की है. अहमद खान ने 'बाग़ी', 'बाग़ी 2' जैसी कई फिल्में बनाई हैं.
गणेश हेगड़े- कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने साल 2011 में सुनन्या से शादी की थी. 'ओ ओ जाने जाना', 'बाबूजी ज़रा धीरे चलो' जैसे कई शानदार गाने कोरियोग्राफ किए हैं.