मुंबई: इन दिनों पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. कोरोना ने इसे मनाने का तरीका जरूर बदल दिया है पर लोगों की उमंग कम नहीं हुई है. हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड ने बप्पा का दिल खोल के स्वागत किया है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के‘किंग खान’ शाहरुख़ खान की जिन्होंने अपने घर गणपति की मूर्ति स्थापित की और पूरी श्रद्धा, पूजा पाठ के साथ उनका विसर्जन भी किया.


शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है जिसमें उनके माथे पर टिका नज़र आ रहा है. शाहरुख़ ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “प्रार्थना और विसर्जन हो गया… इस गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश आप और आपके प्रियजनों पर कृपा बरसाएं, आशीर्वाद और खुशियां. गणपति बप्पा मोरया... इस पोस्ट को लेकर किंग खान ट्रोल भी हो गए हैं.





ट्रोलर्स का कहना है कि शाहरुख मुसलमान होते हुए हिंदूओं के त्योहार क्यों मना रहे हैं. हालांकि उनमें से कुछ ने ट्रोलर्स के नफरत भरे मैसेज का जवाब देते हुए लिखा है कि "वह सभी त्योहार मनाते हैं, वह एक सच्चे भारतीय हैं."


शाहरुख खान ने गौरी से शादी की है, जो एक हिंदू हैं, और उन्होंने अपने तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम को दोनों धर्मों के कायदों से पाला है. गणेश चतुर्थी के अलावा, शाहरुख और उनका परिवार दिवाली, ईद और होली को इसी उत्साह और उमंग से मनाते हैं.


शाहरुख खान की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. शाहरुख की पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. शाहरुख खान के इस पोस्ट पर जाने-माने रैपर हनी सिंह ने लिखा- गणपति बप्पा मोरया, तो वहीं भूमि पेडनेकर, मनीष मल्होत्रा जैसे कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट किया है.


शाहरुख के अलावा सलमान खान, रितिक रोशन, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे और श्रद्धा कपूर सहित कई सितारों ने अपने-अपने घरों में बप्पा की मूर्ति को स्थापित किया और रविवार को गणपति को धूमधाम से विदा किया.


Sushant Singh Rajput Case Live Updates: रिया चक्रवर्ती को CBI ने जारी किया समन,स्‍प‍िरिचुअल हीलर से भी करेगी पूछताछ

Mirzapur 2: इंतजार खत्म, इस तारीख से देख सकेंगे अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज 'मिर्जापुर-2'