बॉलीवुड एक्टर विजय राज को छेड़छाड़ के आरोप के कारण फिल्म ‘शेरनी’ से निकाला बाहर, हुई थी गिरफ्तारी
हाल ही में विजय राज पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया जिसके बाद उन्हें फिल्म 'शेरनी' से निकाल दिया गया है.
बॉलीवुड एक्टर विजय राज को पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से गिरफ्तार किया था. विजय पर फिल्म की महिला क्रू मेंबर ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में विजय को जमानत मिल गई थी. विजय राज अपनी टीम के साथ मध्य प्रदेश के बालाघाट में थे, जहां वो अपनी अगली फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग कर रहे थे.
Actor Vijay Raaz (file pic) was arrested from Gondia yesterday allegedly for molesting a woman crew member. A case has been registered: Atul Kulkarni, Additional SP, Gondia #Maharashtra pic.twitter.com/VfHoSXbJ7T
— ANI (@ANI) November 3, 2020
गोंदिया के एएसपी अतुल कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘महिला सोमवार की रात को एक शिकायत लेकर हमारे पास आईं जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म का क्रू मेंबर जिस होटल में ठहरा है, वहां विजय राज ने उनके साथ छेड़छाड़ की. उनके कंप्लेन के आधार पर मंगलवार की सुबह विजय राज पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. एक लोकल कोर्ट ने बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी.’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार देर रात महिला की शिकायत पर रामनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार सुबह अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन अब इस मामले को लेकर विजय राज फिल्म ‘शेरनी’ से बाहर हो गए हैं. विद्या बालन स्टारर इस फिल्म में मेकर्स उनके इस विवाद के कारण कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.
आपको बता दें, एक्टर विजय राज बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अभिनय का शुरुआत साल 1999 में फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' से की थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन विजय राज को बॉलीवुड में असली पहचान साल 2004 में फिल्म रन से मिली थी. फिल्म 'रन' में उनका 'कौवा बिरयानी' वाला सीन खूब फेमस हुआ था. आखिरी बार विजय राज वेब मीरा नायर की वेब सीरीज 'ए सुटेबल ब्वॉय' में नजर आए थे.