अपने जीजा से शादी करने के बाद Dilip Kumar को दिल दे बैठी थी ये एक्ट्रेस, जानें क्यों अधूरा रह गया था प्यार?
दिलीप कुमार के संग रोमांस में डूबीं कामिनी कौशल पहले से शादीशुदा थीं. उन्होंने मजबूरन अपनी बहन के पति यानी जीजा से शादी की थी. दरअसल, कामिनी की बड़ी बहन की एक हादसे में मृत्यु हो गई थी.

98 साल के हो चुके दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दिलीप कुमार ने यूं तो 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी की थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार को पहला इश्क बॉलीवुड एक्ट्रेस कामिनी कौशल से हुआ था.
दोनों 1948 में आई फिल्म 'शहीद' के सेट पर करीब आए थे. दिलीप कुमार कामिनी पर इस कदर फिदा हो गए थे कि वह उनसे शादी कर अपना घर बसाना चाहते थे लेकिन इसमें एक बहुत बड़ी अड़चन थी, जिसके कारण दिलीप कुमार का ये सपना अधूरा ही रह गया. दरअसल, दिलीप कुमार के संग रोमांस में डूबीं कामिनी कौशल पहले से शादीशुदा थीं. उन्होंने मजबूरन अपनी बहन के पति यानी जीजा से शादी की थी. दरअसल, कामिनी की बड़ी बहन की एक हादसे में मृत्यु हो गई थी.
उनकी मृत्यु के बाद उनके बच्चों को संभालने वाला कोई नहीं था. इसलिए परिवार के दबाव में आकर कामिनी को अपने जीजा से शादी करनी पड़ी. शादी के बाद उनका दिल दिलीप कुमार पर आ गया. जब यह बात कामिनी के भाई को मालूम चली तो वह आग बबूला हो उठे और उन्होंने दिलीप कुमार को कामिनी से दूर रहने की धमकी दे डाली. कामिनी भी परिवार के खिलाफ ना जा सकीं और उनका इश्क हमेशा के लिए अधूरा रह गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

