एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) एक समय खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. खबरों की मानें तो रवीना और अक्षय कुमार की सगाई भी हो गई थी, जिसमें दोनों के घरवाले तक शामिल हुए थे. हालांकि, जल्द ही इनकी जोड़ी टूट गई थी. रवीना ने अक्षय पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. कहते हैं कि रवीना के साथ सीरियस रिलेशन में होने के बावजूद अक्षय कुमार रेखा के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे थे.



यह बात रवीना को नागवार लगी और उन्होंने अक्षय के साथ अपने सभी संबंध तोड़ लिए थे. रवीना के अनुसार वह अक्षय के साथ अपने रिश्ते को लेकर बेहद लॉयल थीं लेकिन अक्षय के साथ ऐसा नहीं था. रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय जिस तेजी से उस दौर में लड़कियों को डेट कर रहे थे, उसे देख ऐसा लगता था कि मुंबई की 75% लड़कियों के पेरेंट्स को उन्हें मम्मी-पापा कहना पड़ेगा.



यही नहीं, रवीना ने यह भी कहा था कि वह अक्षय के प्यार में एक समय इस कदर पागल थीं कि उनके कहने पर फिल्मी करियर तक दांव पर लगा दिया था. रवीना टंडन के अनुसार अक्षय नहीं चाहते थे कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम करें और अक्षय से शादी करने के लिए रवीना ने उनकी यह शर्त भी मान ली थी.


बहरहाल, आपको बता दें कि अक्षय से अलग होने के बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली थी. वहीं, अक्षय कुमार की शादी इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से हुई थी.


ये भी पढ़ें: 


Kareena Kapoor को डेट करने से पहले Saif Ali Khan को Rani Mukherjee ने दी थी एक सलाह, जानिए क्या थी वह बात?


शादीशुदा Salim Khan से शादी करने के बाद Helen को कैसा होता था महसूस? बताई थी ये वजह


12 साल बड़ी गर्लफ्रेंड Malaika Arora के बारे में क्या सोचते हैं Arjun Kapoor? खुद किया था खुलासा