Rajesh Khanna के अफेयर से परेशान होकर Dimple Kapadia ने छोड़ दिया था घर, इस एक्ट्रेस के साथ उसी घर में लिवइन में रहने लगे थे काका!
टीना काका पर शादी का दबाव बनाने लगीं. राजेश खन्ना ने कहा कि वह डिंपल से तलाक लेकर उनसे शादी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीना भी राजेश खन्ना को छोड़कर चली गईं.
![Rajesh Khanna के अफेयर से परेशान होकर Dimple Kapadia ने छोड़ दिया था घर, इस एक्ट्रेस के साथ उसी घर में लिवइन में रहने लगे थे काका! bollywood love affairs when upset dimple kapadia left house of rajesh khanna due to his affair with tina munim Rajesh Khanna के अफेयर से परेशान होकर Dimple Kapadia ने छोड़ दिया था घर, इस एक्ट्रेस के साथ उसी घर में लिवइन में रहने लगे थे काका!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/390bb34e4b324f4503fbd93244a61377_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लगातार 15 हिट फिल्में देकर सुपरस्टार बने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बात ही निराली थी. लड़कियां उन्हें खून से खत लिखती थीं और उनकी कार को चूमकर अपनी लिपस्टिक से लाल कर दिया करती थीं. राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त थी कि उनके स्टारडम से उनकी साथी को-स्टार्स भी बच नहीं पाई थीं. 1976 में फिल्म 'देस-परदेस' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली टीना मुनीम का भी कुछ ऐसा ही हाल था. टीना भी राजेश खन्ना को देखते ही दिल दे बैठी थीं.
वह इतनी खूबसूरत थीं कि राजेश खन्ना भी उनका लव प्रपोजल ठुकरा नहीं सके जबकि वह पहले से ही डिंपल कपाड़िया से शादी कर चुके थे. दोनों की शादी 1973 में हुई थी और 1975 तक डिंपल दो बेटियों की मां बन चुकी थीं. इधर राजेश खन्ना और टीना का रिश्ता गहराता जा रहा था, जब डिंपल को इस बात की भनक लगी तो वह राजेश खन्ना से बेहद नाराज हुईं और घर छोड़कर चली गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना को तब भी इस बात से फर्क नहीं पड़ा और वह डिंपल के घर से जाने के बाद उसी घर में टीना मुनीम के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे.
कुछ समय बाद टीना काका पर शादी का दबाव बनाने लगीं. राजेश खन्ना ने कहा कि वह डिंपल से तलाक लेकर उनसे शादी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीना भी राजेश खन्ना को छोड़कर चली गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि टीना उन्हें छोड़कर जाए, इसलिए वह उनके सामने बहुत गिड़गिड़ाए थे लेकिन टीना नहीं मानीं और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)