9 साल के रिश्ते के बाद John Abraham से हुआ था ब्रेकअप, Bipasha Basu ने किए थे ऐसे खुलासे
बिपाशा से ब्रेकअप के बाद जॉन ने कई मौकों पर कहा था कि उनके और बिपाशा के बीच आपसी सहमति से ब्रेकअप हुआ था. हालांकि, बिपाशा ने कुछ और ही कहानी दुनिया को सुनाई.
![9 साल के रिश्ते के बाद John Abraham से हुआ था ब्रेकअप, Bipasha Basu ने किए थे ऐसे खुलासे Bollywood Love Affairs why John Abraham and Bipasha Basu broke up know the reason 9 साल के रिश्ते के बाद John Abraham से हुआ था ब्रेकअप, Bipasha Basu ने किए थे ऐसे खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/6260a42e21ca82ce65a590f9f424e353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जॉन अब्राहम (John Abraham) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) पूरे नौ सालों तक सीरियस रिलेशन में थे. इतने लंबे वक्त तक साथ रहने के चलते इनके फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि कब यह जोड़ी अपनी शादी का ऐलान करेगी? लेकिन हुआ ठीक इसका उल्टा... दोनों के रास्ते एक-दूसरे से हमेशा के लिए जुदा हो गए.
बिपाशा से ब्रेकअप के बाद जॉन ने कई मौकों पर कहा था कि उनके और बिपाशा के बीच आपसी सहमति से ब्रेकअप हुआ था. हालांकि, बिपाशा ने कुछ और ही कहानी दुनिया को सुनाई. एक इंटरव्यू में बिपाशा ने बताया था, ‘नहीं... हमारा ब्रेकअप आपसी सहमति से नहीं हुआ था. कोई भी ब्रेकअप ऐसे दोस्ताना तरीके से नहीं होता वरना कभी ब्रेकअप हो ही नहीं.’
बिपाशा ने आगे कहा, ‘मुझे ऐसा लगा जैसे मुझे अकेला छोड़ दिया गया हो, आज जब मैं पिछले दिनों के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि मैं कितनी मूर्ख थी, मैने कई मौकों को गंवा दिया सिर्फ इसलिए ताकि मैं एक व्यक्ति के पीछे मजबूत पिलर की तरह खड़ी रहूं, मैं अपने रिलेशन को समय दे रही थी लेकिन मुझे बाद में समझ आया कि जिन चीजों में अपना समय लगा रही थी वो सब अचानक खत्म हो चुकी हैं.' आपको बता दें कि ब्रेकअप के बाद जहां जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल से शादी कर ली थी. वहीं, बिपाशा ने टीवी सेलिब्रिटी और एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2016 में शादी की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)