बॉलीवुड के जाने माने मोस्ट एंटरटेनर निर्देशक रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी अपनी कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सूर्यवंशी'(suryavanshi) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं रोहित शेट्टी और सलमान(salman khan) दोनों साथ में फिल्म करते दिखाई दे सकते हैं. रोहित और सलमान अगर साथ में फिल्म करेंगे तो ये फिल्म कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर(blockbuster) साबित होगी इसका अंदाजा शायद रोहित शेट्टी लगा चुके होंगे.





सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘मैं सच में रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करना चाहता हूं और ये बात सच है कि हम दोनों एक फिल्म में साथ दिखाई देंगे. ये कोई अफवाह नहीं है. मैंने और रोहित ने कई बार इस बारे में बात कि है लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. रोहित इस पर काम कर रहे हैं और एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं. जैसे ही वो स्क्रिप्ट हमको मिल जाएगी हम उस फिल्म पर काम करना शुरु कर देंगे.’





आपको बता दें, सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं और साथ ही सलमान खान टीवी शो बिग बॉस सीजन 14 को होस्ट भी कर रहे हैं. वहीं रोहित शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. फैंस को एक बार फिर से दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.