बॉलीवुड (Bollywood) की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उनकी फिल्म 'अंजाम' की हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और माधुरी दीक्षीत की इस सुपरहिट फिल्म की रिलीज को पूरे 27 साल हो गए हैं और इसी वजह से माधुरी ने फिल्म की कुछ अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ इंटरनेट पर साझा की हैं.






इस फिल्म में माधुरी और शाहरुख खान के अलावा दीपक तिजोरी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस ने शाहरुख और दीपक तिजोरी के साथ फिल्म के कुछ सीन्स की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- '#27YearsOfAnjaam @iamsrk के साथ मेरी यादगार फिल्मों में से एक.'






बात करें फिल्म 'अंजाम' के बारे में तो ये साल 1994 में रिलीज हुई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी और ये पहली बार था जब माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की जोड़ी एक साथ पर्दे पर दिखाई दी थी. इस फिल्म में माधुरी को उनकी दमदार अदाकारी के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड  के लिए नामांकित किया गया, जबकि शाहरुख ने (SRK) इसके लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. इस फिल्म के बाद शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने 'कोयला', 'दिल तो पागल है', 'देवदास', 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी कई फिल्मों में काम किया. 


यह भी पढ़ेंः


The Kapil Sharma Show:'सपना' से लेकर 'बच्चा यादव' तक, ऐसे बिताया इन कलाकारों ने लॉकडाउन में वक्त, देखें Video