बॉलीवुड एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन (Suman Ranganathan) तो आपको शायद ही याद होंगी. वही सुमन रंगनाथन, जिन्होंने साल 1996 में फिल्म 'फरेब' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. सुमन की पहली फिल्म उस साल की बड़ी हिट रही थी. इस फिल्म में सुमन के साथ फराज़ खान, मिलिंद गुनाजी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की स्टोरी और गाने दर्शकों को खूब पसंद आए थे. खासतौर पर फिल्म का गाना 'ये तेरी आंखे झुकी झुकी' तो आज भी हिट लिस्ट में शामिल है. वैसे देखा जाए तो सुमन की पहली फिल्म 'फरेब' नहीं बल्कि कन्नड़ फिल्म 'सीबीआई शंकर' थी. हालांकि इस फिल्म के बाद सुमन का करियर दूसरी हिट के लिए तरसता रहा, लेकिन सुमन के नाम की चर्चा उनके नाम की वजह से नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा होती रही थी.



वैसे कम ही लोगों को पता है कि फिल्मों में आने से पहले जब सुमन मॉडलिंग किया करती थी तब उन्हें फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) से प्यार हो गया था. खबरों की मानें तो सुमन को फरहान से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था. हालांकि फरहान उस उम्र में किसी भी रिश्ते में बंधना नहीं चाहते थे, जिसकी वजह से सुमन ने फरहान से अलग होना ही ठीक समझा. फरहान से अलग होने के बाद जब वो बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं तब उनका नाम एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) के साथ जोड़ा गया था. इतना ही नहीं सुमन और राहुल शादी भी करना चाहते थे, मगर दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया. बताया जाता है कि राहुल ने उन दिनों उनकी काफी मदद की थी.



उसके बाद सुमन रंगनाथन का अफेयर इंडस्ट्रियलिस्ट उरू पटेल से रहा लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल पाया. सुमन और उरू के रिश्ते का अंत काफी कड़वाहट के साथ हुआ. इसके बाद साल  2000 में उन्होंने मशहूर मॉडल गौमत कपूर से शादी की, मगर उनके रिलेशनशिप्स की ही तरह ये शादी भी टिक नहीं पाई और दोनों अलग हो गए. गौतम से तलाक के बाद सुमन ने प्रोड्यूसर बंटी वालिया से साल 2006 में शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों के बाद दोनों में एक पार्टी के दौरान जबरदस्त झगड़ा हुआ और तब से दोनों अलग रहने लगे थे.