बॉलीवुड की सबसे फेमस ‘मां’, लोग इन्हें मानने लगे थे देवी, घर पर आशीर्वाद तक लेने पहुंच जाया करते थे!
बात यदि निरूपा रॉय के करियर की करें तो एक्ट्रेस ने लगभग 250 फिल्मों में काम किया था, इन फिल्मों में अमर अकबर एंथोनी,गंगा जमुना सरस्वती, गंगा तेरा पानी अमृत,बेताब,पूरब और पश्चिम, बेज़ुबान आदि फेमस थीं.
फिल्मों में ‘मां’ के रोल की जब भी बात होती है तब एक्ट्रेस निरूपा रॉय का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है. साल 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, शशि कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दीवार’ में निरूपा रॉय ने मां का किरदार निभाया था. यह फिल्म ना सिर्फ बॉलीवुड के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई बल्कि इसके चलते निरूपा रॉय की मां वाली एक अमिट छवि दर्शकों के दिलों दिमाग में हमेशा-हमेशा के लिए छप गई थी. ऐसा नहीं है कि निरूपा रॉय ने सिर्फ अमिताभ की मां का रोल निभाया हो, एक्ट्रेस ने अपने दौर के लगभग सभी बड़े स्टार्स जैसे धर्मेंद्र और देव आनंद आदि की मां का भी रोल निभाया था.
आपको बता दें कि निरूपा की शादी महज 15 साल की उम्र में हो गई थी.निरूपा का फ़िल्मी सफ़र भी कम दिलचस्प नहीं है. एक बार उनके पति ने एक नाटक कंपनी का इशतेहार देखा जिसमें कलाकारों की ज़रुरत थी, निरूपा ने इसके लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं, धीरे-धीर निरूपा इक्का-दुक्का फिल्मों में नज़र आना शुरू हुईं लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ से मिली थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद निरूपा रॉय घर-घर में फेमस हो गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें निरूपा रॉय ने 15 से अधिक फिल्मों में देवी का किरदार निभाया था. इसका नतीजा यह हुआ था कि लोग उन्हें सचमुच में देवी मानने लगे थे यहां तक कि उनके घर आशीर्वाद तक लेने पहुंच जाया करते थे. बात यदि निरूपा रॉय के करियर की करें तो एक्ट्रेस ने लगभग 250 फिल्मों में काम किया था, इन फिल्मों में अमर अकबर एंथोनी,गंगा जमुना सरस्वती, गंगा तेरा पानी अमृत,बेताब,पूरब और पश्चिम, बेज़ुबान आदि फेमस थीं. बताते चलें कि साल 1999 में निरूपा रॉय अपनी आख़िरी फिल्म लाल बादशाह में नज़र आई थीं. यह दूसरी ऐसी फिल्म थी जिसमें निरूपा अमिताभ की मां बनीं थीं.