कहानी की क़िल्लत: जब एक ही कहानी पर बॉलीवुड में बनी कई फ़िल्में
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक ही सब्जेक्ट पर बनीं थीं लेकिन फिर भी दर्शकों को खासी पसंद आईं.
बॉलीवुड में वैसे तो ढ़ेरों फ़िल्में बनती हैं और फिल्ममेकर्स को हमेशा ही नए और फ्रेश सब्जेट्स की दरकार रहती हैं. लेकिन कई बार ऐसा ही भी होता है जब एक ही सब्जेक्ट पर कई फिल्ममेकर्स एक साथ फ़िल्में बनाना चाहते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक ही सब्जेक्ट पर बनीं थीं लेकिन फिर भी दर्शकों को खासी पसंद आईं, आइए शुरू करते हैं.
रोमियो और जूलियट
विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्द नाटकों में से एक 'रोमियो और जूलियट' पर बॉलीवुड में अब तक 5 फ़िल्में बन चुकी हैं. इन फिल्मों की फ़ेहरिस्त पर नज़र दौड़ाई जाए तो पहला नंबर आता है फिल्म 'एक दूजे के लिए' का जो कि साल 1981 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिला था.
इस लिस्ट में दूसरा नाम है आमिर खान की फिल्म 'क़यामत से क़यामत' का, यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद 'रोमियो और जूलियट' की थीम को ध्यान में रखकर बनी फिल्म थी 'इश्कजादे' जिसमें अर्जुन कपूर और परिणिति चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे. इन फिल्मों के साथ ही 'इश्क' और संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला - राम लीला भी शेक्सपियर के प्रसिद्द नाटकों में से एक रोमियो और जूलियट पर आधारित थी.
देवदास
शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर बॉलीवुड में अब तक 5 फ़िल्में बन चुकी हैं. देवदास पर बनी सबसे पहली फिल्म सन 1936 में आई थी जिसमें के.एल. सहगल मुख्य भूमिका में थे. बॉलीवुड में अगले देवदास बने थे दिलीप साहब जिनकी फिल्म 1955 में आई थी और एक मास्टरपीस थी.
इंडस्ट्री के अगले देवदास बने थे शाहरुख़ खान जिनकी फिल्म देवदास सन 2012 में आई थी और सुपरहिट थी. इसके बाद कहानी में नया ट्विस्ट लाते हुए अनुराग कश्यप ने 'देव डी' बनाई. अनुराग के बाद डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाई जिसका नाम था 'दास देव'.
भगत सिंह
बॉलीवुड में भगत सिंह के ऊपर भी आधा दर्जन फिल्म बन चुकी हैं इनमें से पहली थी 1954 में आई 'शहीदे आज़म भगत' इसके बाद आई थी शम्मी कपूर की भगत सिंह जो कि सन 1963 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड में भगत सिंह के ऊपर अगली फिल्म 'शहीद', सन 1965 में बनी जिसमें मनोज कुमार, भगत सिंह बने थे. इन तीन फिल्मों के बाद साल 2002 में बैक टू बैक तीन फ़िल्में भगत सिंह के ऊपर बनीं थीं जिनमें भगत सिंह का किरदार सोनू सूद, बॉबी देओल और अजय देवगन ने निभाया था.