बॉलीवुड एक्टर राजकुमार के नाम से तो सभी वाकिफ हैं. उनका तकिया कलाम 'जानी' तो आज भी मशहूर हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक्टर राजकुमार जितने आपनी डायलॉग डिलीवरी के लिए फेमस हैं उतने ही वे अपने मिजाज को लेकर भी जाने जाते हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि वे किसी के भी मुंह पर कुछ भी बोल सकते थे. फिर चाहें उनके सामने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही क्यों न हों. आइए जानते हैं एक्टर राजकुमार से जुडें उनके कुछ रोचक किस्सों के बारे में-


राजकुमार एक्टर बनने से पहले एक पुलिस इंस्पेक्टर थे. लेकिन बाद में वे फिल्मों में आ गए. फिल्मों में उन्होंने अपनी एक अलग शैली बनाई जो पर्दे पर दर्शकों ने खूबी पसंद की. लेकिन कहा जाता है कि जिस तरह के रोल राजकुमार पर्दे पर निभाते थे, वो उनकी लाइफ स्टाइल से काफी मिलते जुलते थे. राजकुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर माने जाते हैं जो सिर्फ अपनी शर्तों पर ही फिल्मों में काम करना पसंद करते थे. वे कब किस बात पर रूठ जाएं इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता था. इन्ही आदतों की वजह से कई शानदार रोल उनके पास आकर लौट गए.


कम ही लोग जानते हैं कि 'जंजीर' फिल्म में प्रकाश मेहरा की पहली पसंद अमिताभ बच्चन नहीं थे. वे इस फिल्म में पहले राजकुमार को लेना चाहते थे. प्रकाश मेहरा ने राजकुमार से मुलाकात की और रोल ऑफर किया. प्रकाश मेहरा ने फिल्म की पूरी कहानी सुनाई. कहानी सुनने के बाद जब प्रकाश मेहरा ने उनकी राय जाननी चाहिए तो उन्होने डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को ऐसी बात बोल दी कि वो बिना समय गंवाए उनके घर से चले आए. कहते हैं कि एक्टर राजकुमार ने प्रकाश मेहरा की 'जंजीर' फिल्म केवल इसलिए ठुकरा दी कि कहानी सुनाते वक्त प्रकाश मेहरा ने जो तेल सिर के बालों में लगा रखा था उसकी खुशबू उन्हें पसंद नहीं आई थी.


बॉलीवुड के गलियारे में एक्टर राजकुमार से जुड़े न जाने कितने किस्से हैं जो आज भी सुनाई दे जाते हैं. कहा जाता है कि राजकुमार कभी जुबली स्टार के नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार, जितेंद्र और धर्मेंद्र का नाम कभी सही नहीं लेते थे. वे कभी धर्मेंद्र को जितेंद्र और जितेंद्र को धर्मेंद्र कहा करते थे. इस पर जब उनसे पूछा गया कि ऐसा वो क्यों करते हैं तो राजकुमार का जबाव था कि जानी नाम में क्या रखा है.


यह भी पढ़ें -


इस फिल्म में कहानीकार मंटो ने निभाया था पागल का किरदार, जानें उनके जीवन से जुड़ी 10 खास बातें