Bollywood : सुपर स्टार राजेश खन्ना और एक्टर विनोद मेहरा ने हीरो बनने के लिए एक टैलेंट कॉन्टेस्ट में भाग लिया. जिसमें राजेश खन्ना ने पहला स्थान तो विनोद मेहरा ने दूसरा स्थान हासिल किया था. यहीं से दोनों की फिल्मी पारी एक साथ शुरू हुई. विनोद मेहरा ने अपने पूरे फिल्मी करियर में करीब 100 फिल्में की. विनोद मेहरा सुपर स्टार विनोद खन्ना के मुकाबले इतने कामयाब तो नहीं रहे लेकिन उन्होंने पर्दे पर जो भी किरादार निभाया दर्शकों ने उसे खूब पसंद किया.


विनोद मेहरा फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. फिल्म एक थी रीता, लाल पत्थर, अनुराग, अनुरोध और जानी दुश्मन विनोद मेहरा की बेहतरीन फिल्मों में मानी जाती हैं.


विनोद मेहरा की पहली फिल्म 1971 में रिलीज हुई. इस फिल्म का नाम था एक थी रीता. इस फिल्म में विनोद कुमार के अभिनय की खूब सराहना हुई. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री तनुजा थीं. इसी साल एक और फिल्म आई जिसका नाम था लाल पत्थर. इस फिल्म में कई बडे़ एक्टर काम कर रहे थे. राजकुमार, हेमा मालिनी और राखी भी इस फिल्म में थीं. इन कलाकारों के होने के बाद भी विनोद मेहरा इस फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाने में सफल रहे.


इस फिल्म के बाद उनके अभिनय को दर्शक पसंद करने लगे. फिल्म अनुराग ने विनोद मेहरा की किस्मत ही बदल दी. यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई इस फिल्म में उनके साथ मौसमी चटर्जी थी. पर्दे पर उनकी और मौसमी चटर्जी की जोड़ी खूब पसंद की गई.


1977 में एक ऐसा मौका भी आया जब विनोद खन्ना और विनोद मेहरा एक साथ पर्दे पर नजर आए. दर्शक इस जोड़ी एक साथ देखने के लिए दर्शक बेताब नजर आए. यह फिल्म थी अनुरोध. इस फिल्म विनोद मेहरा के साथ डिंपल कपाड़िया भी थीं. इस फिल्म में विनोद मेहरा ने राजेश खन्ना के दोस्त की भूमिका निभाई. इस फिल्म के लिए विनोद मेहरा को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया. इसके बाद विनोद मेहरा की एक ओर चर्चित फिल्म आई. जो मल्टी स्टरर फिल्म थी. इसका नाम जानी दुश्मन था. इस फिल्म में भी उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया.


Kissa E Bollywood: इस एक्टर को कहा जाता था बॉलीवुड का 'पोपट', बडे़-बड़े हीरो भी मांगते थे पानी


जानिए, वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किससे I love You सुनना चाहती हैं Urvashi Rautela, वीडियो वायरल