सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसी दुनिया है जो आपको अपने फेवरेट सितारों के और करीब ले आती हैं. ये वाकई वो खिड़की है जिससे आप उनकी जिंदगी में थोड़ी ही सही लेकिन ताका झांकी कर सकते हैं.


कल दिन भर बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में अपने लुक को लेकर छाई रहने वालीं प्रियंका आज नए फोटोशूट को लेकर दिन भर चर्चा में बनी रहीं. उन्होंने Vogue Australia June 2021 के लिए फोटोशूट कराया है वो इस महीने के एडिशन में कवर पेज पर आई हैं.






करीना कपूर ने आज अपने बेस्टीज को बर्थडे विश किया. आज कुणाल खेमू ने 38वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर करीना ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. 






करीना ने केवल कुणाल को ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री में उनके सबसे करीबी करण जौहर को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 






सुनील ग्रोवर ने आज एक तस्वीर शेयर कर अपने स्कूल के दिनों की याद ताजा की. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. 






विराट जबरदस्त क्रिकेटर तो है हीं लेकिन कितने बढ़िया फुटबॉल भी खेलते हैं वो जरा इस वीडियो में देख लीजिए.


 






प्रेम ग्रंथ की रिलीज को 25 साल पूरे हुए हैं और इस खास मौके पर आज माधुरी ने फिल्म की खास तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें वो दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और शमी कपूर के साथ नजर आ रही हैं.






अभिनेता संजय दत्त ने आज अपने पिता सुनील दत्त को याद किया और उनकी याद में स्पेशल नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 






हाल ही में ताउते तूफान के चलते काफी पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा है. लिहाजा आज कंगना रनौत ने 20 पौधे लगाएं और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दिया. 






खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर आज दोनों ही बहनों ने जमकर मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग की. दोनों की तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.  




पांव की चोट से जूझ रहे अर्जुन रामपाल आज अपने घर के बाहर स्पॉट हुए. 




अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी आज क्लिनिक के बाहर स्पॉट की गई है.