कुछ यूं मुंबई की एक दीवार पर एक साथ चस्पां हुईं वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख
बांद्रा के चैपल रोड की 25×55 फुट की पेंटिंग में वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख की बड़ी सी मूरत को बनाने में कुल 17 दिन का समय लगा और इसपर तकरीबन 4.5 लाख रुपये का खर्च आया है.
मुंबई: वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन तीनों हिंदी सिनेमा की ऐसी हस्तियां हैं, जो भले ही अब फिल्मों में नजर न आती हों. लेकिन आज भी इन तीनों शख्सियतों की अपनी अलग पहचान है. खास बात ये भी है कि ये तीनों ही आपस में अच्छी सहेलियां भी हैं. अब बॉलीवुड की ये तीनों हस्तियां मुंबई के बांद्रा इलाके की विशालकाय दीवार पर एक पेंटिंग के तौर पर चस्पां हो गईं हैं. कुछ इस तरह से अब ये तीनों अभिनेत्रियां इस पेंटिंग से छलकती अपनी अनूठी अदाओं से वहां से गुजरने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं.
बांद्रा के चैपल रोड की 25×55 फुट की पेंटिंग में वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख की बड़ी सी मूरत को बनाने में कुल 17 दिन का समय लगा और इसपर तकरीबन 4.5 लाख रुपये का खर्च आया है.
बॉलीवुड आर्ट प्रोजेक्ट (BAP) के तहत इस विशालकाय और खूबसूरत पेंटिंग को मूल रूप से हरियाणा के निवासी रंजीत दहिया ने बनाया है. रंजीत 2012 से बांद्रा के आसपास की गलियों की विशालकाय दीवारों पर हिंदी सिनेमा के बेहद लोकप्रिय रहे सितारों की चित्रकारी करते आ रहे हैं.
दिलीप कुमार, मधुबाला, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, श्रीदेवी, रिषी कपूर, इरफान खान जैसी तमाम मशहूर हस्तियों को दीवारों पर उकेर कर उनमें चित्रकारी का रंग भर चुके रंजीत दहिया ने इस बार गुजरे जमाने की हीरोइनों, वहीदा, आशा और हेलन को क्यों चुना? इस पर रंजीत कहते हैं, "मैं पिछले कई सालों से शिद्दत से हेलन की एक बड़ी-सी पेंटिंग बनाना चाहा रहा था. ऐसे में मुझे ख्याल आया कि क्यों न मैं इसी पेटिंग में अपने जमाने की मशहूर हीरोइन रहीं वहीदा रहमान और आशा पारेख को भी शामिल कर लूं? चूंकि ये तीनों ही हिंदी सिनेमा की दीवा के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं और आपस में अच्छी दोस्त भी हैं, तो मैंने इन तीनों को एक साथ ही मूरल में तब्दील करने का फैसला किया."
हाल ही में वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख की अंडमान निकोबार के समंदर में एक यॉट पर साथ में मस्ती भरे पल बिताते हुए एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. कहीं इस पेंटिंग की प्रेरणा वहीं से तो नहीं मिली? इस सवाल पर रंजीत कहते हैं कि उन्होंने इस पेंटिंग की बनाने की शुरुआत उस फोटो से पहले ही कर दी और तीनों की वो फोटा बाद में वायरल हुई थी.
रंजीत से जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि उन्होंने पेंटिंग के लिए वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन की डांसिंग पोज को ही क्यों चुना, तो इसपर वो कहते हैं, "ये तीनों ही अभिनेत्रियां अपने लुभावने अंदाज वाले डांस के लिए भी काफी मशहूर रहीं हैं. ऐसे में मैंने सोचा कि क्यों न उनके डांसिंग अवातर वाली पेंटिंग ही बनाई जाएं."
रंजीत कहते हैं, "आज की पीढ़ी के ज्यादातर लोगों को गुजरे जमाने की सितारों और उनके जलवों के बारे में कम ही पता रहता है. ऐसे में मैं अपनी पेंटिग्स के माध्यम से गुजरे जमाने के सितारों को लोगों के सामने पेश करता हूं. मैं खुद भी क्लासिकल बॉलीवुड का एक बहुत बड़ा फैन हूं."