बॉलीवुड रैपर बादशाह का चेहरे का हुआ बुरा हाल मालदीव वेकेशन के दौरान शेयर की फोटो
बॉलीवुड रैपर बादशाह ने सोशल मीडिया पर अपने चेहरे की फोटो शेयर की जिसमें उनका चेहरा बुरी चरह से झुलसा हुआ है.
बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रही है. बादशाह हाल ही में वेकेशन के लिए मालदीव में है और उनको सनबर्न हुआ है. जिसमें उनका चेहर लाल और स्किन छिली हुई नजर आ रही है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, सनबर्न्ट. फोटो पर उनके फैन्स रिएक्शंस दे रहे हैं. सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, बुरे जले. वहीं, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कॉमेंट किया, ओह नहीं.
View this post on Instagram
बादशाह ने हाल ही में शाहरुख खान की क्रिकेट टीम के लिए एक नया गाना जारी किया था. बादशाह ने ये गाना कंपोस किया है. वो इसमें फैंस के साथ परफॉर्मेंस भी दे रहे हैं. इस गाने में केकेआर के खिलाड़ियों और शाहरुख खान के साथ-साथ फैंस भी नजर आ रहे हैं. बादशाह ने हाल ही में शाहरुख खान की आईपीएल टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक नया गान जारी किया है. गाने के वीडियो में रैपर के अलावा शाहरुख खान भी दिख रहे हैं.
View this post on InstagramShikari khud yahan shikaar ho gaya #kuramathi @kuramathiisland
बादशाह का गाना 'टॉक्सिक' इन दिनों धूम मचा रहा है. ये गाना मई में रिलीज हुआ था. गाने के वीडियो में रवि दुबे ओर सरगुन मेहता की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई. ये गाना अभी तक यूट्यूब पर टॉप सर्च में बना हुआ है. आपको बता दें कि बादशाह ने हाल ही में शाहरुख खान की आईपीएल टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक नया गान जारी किया है. गाने के वीडियो में रैपर के अलावा शाहरुख खान नए लुक में भी दिखाई दे रहे हैं.