मुम्बई : हाल ही में मुम्बई और पूरे महाराष्ट्र में कोरोना से संबंधित नई पाबंदियों के ऐलान ने एक बार फिर से बॉलीवुड की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. ऐसे में बॉलीवुड की तमाम बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग अधर में लटक गई हैं. 


एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'गुडबाय' का हाल ही में ऐलान किया गया था. अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली 'गुडबाय' को जल्द ही फ्लोर पर जाना था. मगर 15 अप्रैल से कोरोना सबंधित पाबंदियों के लागू होने से विकास बहल के निर्देशन में बननेवाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले रोकनी पड़ी है.


शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' के अगले शेड्यूल की शूटिंग आज से मुम्बई में ही शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के नये गाइडलाइंस ने इस फिल्म की शूटिंग को भी रोक दिया है. अभी चार दिन पहले ही मुम्बई में इस फिल्म का एक शेड्यूल खत्म हुआ था और 15 अप्रैल से दोबारा मुम्बई में फिल्म की शूटिंग शुरू किये जाने से पहले फिल्म से जुड़ी टीम कोरोना के नये गाइडलाइंस का इंतजार कर रही थी. ऐसे में मेकर्स के पास अपने नये शेड्यूल को रद्द करने के अलावा और कोई चारा नहीं था.


'पठान' के अलावा यशराज प्रोडक्शन्स की एक और फिल्म 'टाइगर 3' (टेंटेटिव टाइटल) की मुम्बई में चल रही शूटिंग भी कोरोना की पाबंदियों की वजह से रूकने की खबर एबीपी न्यूज़ को पता चली है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही 'टाइगर 3' में सलमान खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.


करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में तेलुगू के सुपर स्टार विजय देवेराकोंडा और अनन्या पांडे को लेकर बन रही फिल्म 'लाइगर' का   मुम्बई शेड्यूल भी प्रभावित होने‌ की खबर है. 




रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ब्रह्मस्त्र' के आखिरी बचे गाने को मुम्बई में फिल्माया जाना था. लेकिन धर्मा प्रोडक्शन के तहत अयान मुखर्जी के निर्देशन में पिछले चार साल से बन रही इस फिल्म के आखिरी गाने की शूटिंग भी रुक ग ई है. इस गाने के साथ ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग खत्म हो जाएगी.


अजय देवगन को लेकर बनाई जा रही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' की शूटिंग पहले फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने से रुक गई थी. अब नई पाबंदियों की मार से एक बार फिर से इस फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है.


कार्तिक आर्यन अभिनीत 'भूलभुलैया 2' की अधिकांश हिस्से की शूटिंग लखनू और मुम्बई हो चुकी है. लेकिन मुम्बई में इसकी शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा बचा हुआ है. पिछले महीने कार्तिक आर्यन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ा था. इसके बाद मेकर्स वीकएंड लॉकडाउन और नाइड कर्फ्यू के मद्देनजर इस फिल्म के नये शेड्यूल के प्लानिंग कर ही रहे थे कि 15 अप्रैल से पूरी तरह से फिल्म की शूटिंग पर पाबंदी का ऐलान कर दिया गया.


'भूलभुलैया 2' के निर्देशक अनीज़ बज्मी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "कोरोना की तमाम पाबंदियों और एहतियात बरतने के बीच शूटिंग का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे हर निर्माता परेशान है. हर फिल्म का बजट तकरीबन 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गया है. ऐसे में अब हर निर्माता वेट ऐंड वॉच की स्थिति में है और अब इसके अलावा किसी के पास कोई चारा नहीं है."




5 अप्रैल से मुम्बई के मड आईलैंड इलाके में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू होनी थी मगर खुद अक्षय कुमार और शूटिंग में हिस्सा लेने से पहले कराये गये कोरोना टेस्ट में 45 लोगों के पॉजिटिव निकल आने से फिल्म का शेड्यूल कैंसिल करना पड़ा. अक्षय कुमार एक हफ्ते बाद ठीक होकर अस्पताल से लौट आए हैं लेकिन शूटिंग पर पाबंदी के चलते मेकर्स के पास 1 मई तक इंतजार करने के अलावा कोई और चारा नहीं है.


'बाहुबली' स्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत और ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग का मुम्बई शेड्यूल भी पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में फरवरी महीने से थोड़े-थोड़े अंतराल पर हो रही थी और जब फिल्म की शूटिंग अपनी रफ्तार पकड़ने जा रही थी तो ऐसे में लॉकडाउन का ऐलान होने से इसकी शूटिंग ठप पड़ गई है.


पहले संजय लीला भंसाली और फिर आलिया भट्ट को कोरोना हो जाने के बाद फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की बची हुई चंद दिनों की शूटिंग पर काफी असर पड़ा था. इस बाद वीकएंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू ने इस फिल्म की शूटिंग को भी काफी हद तक प्रभावित किया. मुम्बई के फिल्मसिटी में फिल्म के  अंतिम हिस्से के लिए सेट लगा हुआ है जहां फिल्म से जुड़े कई अहम सीन्स पहले ही फिल्माए जा चुके हैं. मगर भंसाली को अपनी शूटिंग शुरू करने के लिए कम से कम 1 मई तक का इंतजार करना होगा.


अहमद खान के निर्देशन में बन रही और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'हीरोपंती 2' की शूटिंग भी मुम्बई में विभिन्न लोकेशन्स पर शुरू हो चुकी थी मगर अब मेकर्स ने इसे होल्ड पर रख दिया है.


हाल ही में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म '2' के एक बड़े हिस्से की शूटिंग मुम्बई के विभिन्न इलाकों में की गई लेकिन फिल्म की निर्माता भूषण कुमार और एकता कपूर ने मुम्बई में कोरोना के बढ़ते मामलों और तमाम पाबंदियों के बीच इस फिल्म की शूटिंग के अगला शेड्यूल को मुम्बई से बाहर गोवा में शिफ्ट करने का फैसला लिया. इस बारे में टी सीरीज के भूषण कुमार कहते हैं, "मुम्बई में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हमारे लिए सर्तकता बरतना और अपने कास्ट और क्रू की सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी था."  


मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही 'एक विलेन रिटर्न्स' के कई बड़े एक्शनपैक्ड और रोमांस से जुड़े सीन्स गोवा में फिल्माए जाने हैं. मुम्बई में शूटिंग की पाबंदियों के बीच मेकर्स को इस वक्त गोवा ही शूटिंग के लिए सबसे उपयुक्त जगह लगी और इसीलिए मुम्बई में इंतजार करने की बजाय फिल्म के अगले हिस्से की शूटिंग को गोवा में शिफ्ट कर दिया गया.


इंडस्ट्री से करीब से जुड़े एक शख्स ने एबीपी न्यूज़ से कहा, 'एक विलेन रिटर्न्स' की तरह ही हर फिल्म की शूटिंग मुम्बई की बजाय गोवा अथवा देश के अन्य इलाकों में शिफ्ट करना संभव नहीं है. अगर फिल्म की कहानी में ऐसी गुंजाइश है कि फिल्म का लोकेशन चेंज कर उसके एक हिस्से को कहीं और फिल्माया जा सकता है तभी ऐसा करना संभव है. फिल्म की बढ़ने वाली लागत भी बहुत सारे निर्माताओं को ऐसा करने से रोकेगी. यही वजह है कि एक-दुक्का फिल्मों के अलावा फिल्मों को रीशेड्यूल कर कहीं और फिल्माने का फैसला नहीं लिया गया है."


यह भी पढ़ें-


Malaika Arora से लेकर Ananya Pandey तक, Bralette में कह ढा रही हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां



साउथ की इन हसीनाओं ने फीका किया बॉलीवुड की खूबसूरती का रंग, अनुष्का से लेकर पूजा हेगड़े के बिकिनी अवतार ने धड़काया फैन्स का दिल