कभी परिवार संग एक रूम में रहती थीं Neha Kakkar, खिलौने की जगह 4 साल की उम्र में थाम लिया था माइक
Neha Kakkar Facts: नेहा कक्कड़ आज बेशक बॉलीवुड की टॉप सिंगर में से एक हैं और बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब नेहा का पूरा परिवार एक कमरे में रहा करता था.
![कभी परिवार संग एक रूम में रहती थीं Neha Kakkar, खिलौने की जगह 4 साल की उम्र में थाम लिया था माइक Bollywood Singer Neha Kakkar Struggle Journey Luxury Life Style Know Every Details Here कभी परिवार संग एक रूम में रहती थीं Neha Kakkar, खिलौने की जगह 4 साल की उम्र में थाम लिया था माइक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/af7197d43354761f7d4cf3141c64d6ba1663136609480280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neha Kakkar Struggle: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर में से एक हैं, सोशल मीडिया पर भी वो खासा एक्टिव नजर आती हैं. नेहा अपने हर मूमेंट को फैंस के संग कैसे शेयर किया जाता है, अच्छे से जानती हैं. नेहा आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंच पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. बचपन से ही नेहा को इसके लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. नेहा कक्कड़ बेशक आज लग्जरी लाइफ जीती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सिर्फ एक रूम में उनका परिवार रहा करता था. नेहा महज 4 साल की थीं उसी दौरान से वो अपने पिता के संग जगराते में जाकर गाना गाने लगी थीं.
पहले उनका परिवार ऋषिकेश में रहता था, ऐसे में बचपन से ही नेहा ने जगराता में गाना शुरू कर दिया था, सिंगर का बचपन बाकी बच्चों की तरह आसान नहीं था. ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने पैरेंट्स भाई टोनी और बहन सोनू संग एक ही रूम में रहती थीं. नेहा कक्कड़ सबसे पहले इंडियन आइडल 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं, हालांकि अनु मलिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. नेहा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया. अब वो उसी शो की जज हैं, जहां से उन्हें एक बार रिजेक्ट किया गया था. नेहा ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म मीराबाई नॉट आउट में कोरस गाकर किया था. हालांकि, नेहा सुर्खियों में तब छा गईं जब उन्होंने दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल के लिए सेकंड हैंड जवानी सॉन्ग गाया.
ये भी पढ़ें:- खुद लेटर्स लिखकर फैंस को पोस्ट करते थे हरिवंश राय बच्चन, KBC 14 में बिग बी ने लोगों से वापस मांगी पिता की चिट्ठियां
नेहा कक्कड (Neha Kakkar) आज सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर है. नेहा के पास अब लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिसमें ऑडी मर्सिडीज बेंज, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू समेत अन्य कार शामिल है. ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ का आलीशान बंगला भी है अब. इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में नेहा कक्कड़ की गिनती होती है. इंस्टाग्राम पर नेहा को करीब 70 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)