एक्सप्लोरर
Advertisement
मेल-फीमेल दोनों ही आवाजों में गाना गाते हैं ये 5 फेमस सिंगर्स, नहीं पड़ती डुएट सॉन्ग के लिए किसी और की जरूरत
बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर्स भी हैं जिन्हें डुएट सॉन्ग (Duet song) के लिए किसी और के सहारे की जरूरत नहीं.
हर कोई चाहता है कि उसकी आवाज सुरीली हो, सुरीली धुनों पर जब सुरीली आवाज का जादू चढ़ता है, तो सुनने वाले हर एक इंसान का मन खिल उठता है. बॉलीवुड (Bollywood Singer) में कई ऐसे सिंगर्स है जो अपनी आवाज के चलते दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. सोचिए जब यह स्टार्स अकेले अपना जादू बिखेरते हैं तो साथ में आकर तो समा ही बन जाता है. लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर्स भी हैं जिन्हें डुएट सॉन्ग (Duet song) के लिए किसी और के सहारे की जरूरत नहीं. वह मेल और फीमेल (Male-Female voice Artist) दोनों ही आवाज में गाना गाकर सॉन्ग परफॉर्म कर लेते हैं. आज इस लिस्ट में पढ़िए भारत के उन पांच फेमस सिंगर्स का नाम जो फीमेल और मेल दोनों ही आवाजों में गाना गाकर मशहूर हुए.
सोनू निगम (Sonu Nigam)
यह बात सुनकर सबको हैरानी होगी की सोनू भी फीमेल वॉइस में गाना गा लेते हैं. जी हां अगर यकीन नहीं होता इस वीडियो में सुन लीजिए सोनू कैसे लड़कियों की आवाज में गाना गाते नजर आ रहे हैं.
साईराम अय्यर (Sairam Iyer)
इस लिस्ट में दूसरा नाम है साईराम अय्यर का है. साईराम पुरुष और महिला दोनों ही वॉइस में मधुर गाना गाते हुए टीवी पर कई बार दिख चुके हैं. उनके फीमेल वॉइस में गाए हुए गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं. जब भी किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर को अपनी फिल्म के लिए डुएट सॉन्ग परफॉर्म करवाना होता है तो उनके जहन में सबसे पहले साईराम अय्यर का नाम आता है.
रानी कोहिनूर (Rani Kohenur)
रानी कोहिनूर का नाम असल जिंदगी में सुशांत दिवगीकर है. वह एक अच्छे गायक तो है हीं साथ ही वो एक मॉडल, साइक्लोजिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. सुशांत महिला और पुरुष दोनों ही आवाजों में बेहतरीन गाना गाते हैं. सारेगामापा 2018 में भी वह अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं.
जेली केई तामिन (Jelly Kai Tamin)
अरुणाचल प्रदेश के जेली केई इंडियन आइडल के मंच पर जजेस के सामने अपनी मेल एंड फीमेल वॉइस में गाने लगे तो जजेस भी हैरान रह गए.
साक्षी हरेंद्रन (Sakshi Harendran)
साक्षी हरेंद्रन भी इसी लिस्ट का एक हिस्सा है. बता दें साक्षी मोटिवेशनल ट्रांसजेंडर स्पीकर हैं, वह तमिल और मलयालम भाषा में अपने सुरों के जादू चलाती दिखाई देती हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion