कोरोना की लड़ाई में पीएम मोदी के साथ खड़ा हुआ बॉलीवुड, सलमान से लेकर कंगना तक ने अपने फैंस से की अपील
कोरोना के खिलाफ लड़ाई और देशवासियों से प्रधानमंत्री की अपील के बीच फिल्म जगत की कई हस्तियों ने पीएम मोदी के अभियान का समर्थन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले त्योहारों, ठंड के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 से निपटने के लिए लोगों के समुचित व्यवहार के बारे में ट्विटर पर एक 'जन आंदोलन' की शुरुआत की है. कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास करने के साथ-साथ लोगों से भी अपील की जा रही है.
आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!
हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ‘दो गज की दूरी’ रखें। #Unite2FightCorona pic.twitter.com/L3wfaqlhDn — Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'यूनाइट 2 फ़ाइट कोरोना' का समर्थन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया है. इसके साथ ही देशवासियों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरदर्शी प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया.
सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाइयों, बहनों और मित्रों, इस कठिन समय में केवल तीन चीजें करें. 6 फीट की दूरी, मास्क पहनो, हाथ धोएं और सैनिटाइज करें. चलो पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन को को लागू करें.'
कृति सेनन ने लिखा कि हमें पीएम मोदी के जन आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है.
फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने लिखा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत का हर नागरिक वॉरियर है. इसी तरह से ये लड़ाई जीती जा सकती है. शेखर ने लिखा, 'मैसेज फैलाएं, संक्रमण नहीं.'
कंगना रनौत ने लोगों से महामारी के समय में एकजुट होकर संघर्ष करने का अनुरोध किया है. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की.