'शोले' में जय के किरदार के लिए शत्रुघ्न सिन्हा का नाम था फाइनल, फिर कैसे मिला अमिताभ बच्चन को ये रोल
जब भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है तो रमेश सिप्पी की 'शोले' की बात सबसे पहले की जाती है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया भादुड़ी, हेमा मालिनी, अमजद खान और संजीव कुमार ने अपनी शानदार अदाकारी से फैंस का दिल खूब जीता
जब भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है तो रमेश सिप्पी की 'शोले' की बात सबसे पहले की जाती है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया भादुड़ी, हेमा मालिनी, अमजद खान और संजीव कुमार ने अपनी शानदार अदाकारी से फैंस का दिल खूब जीता. वैसे कम ही लोगों को पता है कि इस फिल्म में 'जय' के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन से पहले, शत्रुघ्न सिन्हा का नाम फाइनल किया गया था, मगर फिल्म के राइटर सलीम-जावेद के साथ-साथ धर्मेन्द्र ने भी रमेश सिप्पी को अमिताभ का नाम सुझाया, जबकि उस वक्त तक अमिताभ की एक भी फिल्म हिट नहीं हुई थी. बावजूद इसके सलीम खान को अमिताभ की आने वाली फिल्म 'जंजीर' की कहानी पर पूरा भरोसा था. उनका मानना था कि जंजीर जरूर सफल होगी और अमिताभ स्टार बन जाएंगे और हुआ भी ऐसा ही. 'शोले' के लिए अमिताभ को ''जंज़ीर' की रिलीज से पहले ही साइन कर लिया गया था.
हालांकि फिल्म 'शोल' में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के बाद भी शत्रुध्न सिन्हा ने अपना मन मैला नहीं किया. शत्रुध्न, धर्मेंद्र और अमिताभ के साथ वैसे ही रहे जैसे पहले थे. इस बात का खुलासा खुद शत्रुघ्न सिंन्हा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था, उन्होंने कहा, 'सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं, हेमा भी मेरी अच्छी दोस्त हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इतनी अच्छी और लंबी दोस्ती निभाना बहुत मुश्किल है. हम तीनों ने फिल्म 'दोस्त' में एक साथ काम किया है.'
इसके अलावा शत्रुध्न ने ये भी कहा कि- 'मैंने विजय आनंद की फिल्म 'ब्लैकमेल' में धर्मेंद्र के साथ काम किया है, ये फिल्म मेरे लिए काफी खास थी. इसके अलावा मेरी पत्नी पूनम ने भी धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म में काम किया है.' धर्मेंद्र और हेमा के साथ मेरा रिश्ता सिर्फ काम तक ही नहीं है. हम हमेशा एक-दूसरे के लिए हैं और रहेंगे.'