सनी देओल से पहले इंडस्ट्री के इन दो स्टार्स को ऑफर हुआ ‘महिवाल’ का रोल, सबसे निराश होकर बीआर चोपड़ा पहुंचे थे धर्मेंद्र के पास
एक वक्त था जब बॉलीवुड के 'हीमैन' यानि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल की फिल्मों का दौर खूब चल रहा था. जब सनी ने हिंदी फिल्मों में एंट्री मारी तो अपने पिता की ही तरह उन्होंने भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली
एक वक्त था जब बॉलीवुड के 'हीमैन' यानि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल की फिल्मों का दौर खूब चल रहा था. जब सनी ने हिंदी फिल्मों में एंट्री मारी तो अपने पिता की ही तरह उन्होंने भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली और अपनी पहली ही फिल्म 'बेताब' से सनी फैंस के दिलों में घर कर गए. अब लोगों को इंतजार था सनी की दूसरी फिल्म का जो थी 'सोहनी महिवाल'. इस फिल्म में सनी देओल के साथ पूनम ढिल्लों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म पूनम की जगह डिंपल कपाड़िया को सनी के साथ कास्ट किया जा रहा था जो उस वक्त राजेश खन्ना के घर की चारदीवारों को तोड़कर बाहर निकली थीं, लेकिन डिंपल फिल्म 'सागर' के लिए अपनी तारीखें पहले ही दे चुकी थी और इस तरह 'सोहनी महिवाल' सनी और डिंपल की पहली फिल्म बनते-बनते रह गई.
खैर डिंपल के बाद सोहनी का किरदार पूनम की झोली में आ गिरा और उन्होंने इस किरदार को बड़ी ही खूबसूरती से निभाया. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसे कामयाब बनाने में इसके संगीत का बहुत बड़ा हाथ रहा. इस फिल्म का संगीत दिया था अनु मलिक ने. इस फिल्म के साथ अनु को करियर का ये पहला बड़ा मौका मिला फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का. अनु मलिक की धुनों और आनंद बक्षी के शब्दों को अपनी आवाज के जादू से आशा भोसले और अनुपमा देशपांडे ने खूब सजाया. इस फिल्म के लिए अनुपमा को उनका पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था.
वैसे आपको बता दें कि सिर्फ पूनम ढिल्लों ही इस फिल्म के लिए दूसरी पसंद नहीं थी, सनी भी इसी सूची में शामिल हैं. जी हां, सनी से पहले ये फिल्म राजेश खन्ना के साथ बनने वाली थी. दरअसल, उन दिनों बी आर चोपड़ा पंजाब पहुंचे हुए थे, जहां वो अपनी फिल्म 'कर्म' की शूटिंग कर रहे थे. वहीं पर उन्हें 'सोहनी महिवाल' पर एक फिल्म बनाने का आइडिया आया. तब बीआर ने इस फिल्म का जिक्र राजेश खन्ना से किया तो उन्हें भी ये आइडिया काफी पसंद आया. अब हीरो तो तैयार हीरोइन के लिए बीआर ने नीतू सिंह को फोन किया और वो भी इस फिल्म के लिए एकदम से तैयार हो गईं. पूरी टीम इस फिल्म के लिए इतनी एक्साइटेड हो गई कि बी आर चोपडा ने पंजाब में ही जल्दी-जल्दी में इस फिल्म का एलान कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने वहीं फिल्म का मुहूर्त शॉट पंजाब के तब के मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह को मुख्य अतिथि बनाकर शूट कर लिया. मुहूर्त शॉट के बाद सब मुंबई वापस आ गए और 'कर्ज' की रिलीज में लग गए. फिल्म रिलीज हुआ लेकिन चल नहीं पाई जिसके बाद बीआए चोपड़ा ने राजेश खन्ना के साथ बनने वाली 'सोहनी महिवाल' का किस्सा भी वहीं खत्म कर दिया.
अपनी पहली ही फिल्म 'लव स्टोरी' से वो इंडस्ट्री पर छा गए थे, लेकिन कुमार गौरव का करियर उनके पिता बॉलीवुड के जुबली कुमार यानि राजेंद्र कुमार के हाथों में था. इस फिल्म के लिए राजेंद्र कुमार ने मोटी रकम मांग ली जिसकी वजह से ये फिल्म कुमार गौरव के हाथ से फिसल गई. इसके बाद ये फिल्म राज कपूर के बेटे राजीव कपूर को ऑफर हुई मगर उस वक्त वो अपनी तमाम डेट्स फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' के लिए दे चुके थे तो यहां भी बात नहीं बन पाई. तब जाकर इस फिल्म का जिक्र धर्मेंद्र के सामने हुआ तो उन्होंने 'महिवाल' के लिए सनी का नाम सुझाया. फिर सनी से बात की गई तो उन्हें भी ये किरदार काफी पसंद आया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी.
साल 1984 में रिलीज होने वाली 'सोहनी महिवाल' में सनी देओल और पूनम ढिल्लों ने तो अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता ही साथ ही शम्मी कपूर, प्राण, तनूजा जीनत अमान गुलशन ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी खूब वाह वाही लूटी.