पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वह 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाएं. पीएम मोदी ने ये अपील इसलिए कि थी ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की एकजुटता का प्रदर्शन किया जा सके. पीएम की इस अपील पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसके फोटो और वीडियो तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए हैं.


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पीएम मोदी की इस अपील में हिस्सा लिया. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें अनुष्का और विराट घर में दिये जलाते नजर आ रहे हैं.





रणवीर-दीपिका ने भी जमकर दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया. जिसकी फोटो रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की, जिसमें दोनों कपल हाथ में दिये लेकर नजर आए.





कार्तिक आर्यन ने भी पीएम अपील पर दीये जलाए. जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की. फोटो पोस्ट करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, ''एक साथ, सब कुछ संभव है''. उन्होंने इसके आगे हैशटैग लिखा 9 बजे 9 मिनट.





बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार घर की बालकनी में खड़े होकर कैंडल हाथों में लिए नजर आए. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हम एक साथ खड़े हैं और हम इस अंधेरे चरण से साथ बाहर आएंगे. तब तक मजबूत रहें, सुरक्षित रहें.''



कृति सेनन ने भी हाथों ने कैंडल लिए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का समर्थन किया. उन्होंने घर की बालकनी में खड़े होकर कैंडल जलाया. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' यह हमेशा प्रार्थना करने का एक अच्छा समय है प्यार, स्वास्थ्य और खुशी के लिए''.




बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने भी पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया. वह घर की बालकनी में खड़े होकर कैंडल हाथों में लिए नजर आईं.

ये भी पढ़ें:


कार्तिक आर्यन को आया Coronavirus की वैक्सीन मिलने का सपना, देखें वीडियो