Bollywood Celebs Instagram Post: सोशल मीडिया आज केवल जरूरत ही नहीं बल्कि आदत भी बन गया है. सेलेब्स का फैंस से जुड़े रहने का इससे बढ़िया साधन और क्या होगा. ऐसे में आज दिनभर सेलेब्स ने क्या क्या पोस्ट किया. चलिए दिखाते हैं आपको बॉलीवुड सेलेब्स की इंस्टाग्राम डायरीज़ में. 


राहुल वैद्य और दिशा परमार की मेहंदी सेरेमनी आज बड़ी ही धूमधाम से हुई. दिशा परमार ने इस खास मौके के लिए शानदार आउटफिट चुना. वहीं बाद में मीडिया के सामने आकर दिशा और राहुल ने पोज़ भी दिए. 






आलिया भट्ट ने भी आज एक शानदार सनसेट तस्वीर शेयर की और लिखा - मुझे बस सनसेट और तुम चाहिए....मेरी फोटो खींचने के लिए. 


 






टाइगर श्रॉफ ने आज बागी फिल्म से अपने एक्शन सीन की झलक दिखाई..उन्होंने वीडियो शेयर की और मजेदार कैप्शन भी लिखा. 






दीया मिर्जा ने आज पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि वो एक बेटे की मां बन गई हैं लेकिन दो महीने से उनका बेटा आईसीयू में है. 






टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों उदयपुर में काफी एन्जॉय कर रही हैं. आज उदयपुरी कचौड़ी के साथ दिव्यांका ने तस्वीर शेयर की. 






धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की. जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं.