बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने किरदार में ढलने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. कई बार तो वो अपनी जान तक की परवाह नहीं करते. वहीं फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को कुछ ऐसे जिया की असल जिंदगी में फैंस उन्हें देखकर हैरान रह गए. आज हम आपको ऐसे ही कई स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें स्क्रीन पर देख दर्शकों को उन्हें पहचान पाना बेहद ही मुश्किल रहा है.


अमिताभ बच्चन



फिल्म पा तो हर किसी को याद होगी. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में किरदार को निभा कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था. आपको बता दें, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आए थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक गंभीर बीमारी से जूझते हुए दिखाई दिए थे.


अदा शर्मा



बॉलीवुड एक्ट्रस अदा शर्मा ने किसी फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया था. अदा शर्मा का ये लुक टेस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. फोटो में अदा शर्मा मैली-फटी साड़ी पहने, बिखरे बाल में सब्जी बेचती नजर आ रही थीं. सीन की डिमांड के चलते अदा गरीब सब्जी बेचने वाली बनी थीं.


रणदीप हुड्डा 



फिल्म 'सरबजीत' में रणदीप हुड्डा ने जो किरदार निभाया था उस किरदार की छाप लोगों में अभी तक है. रणदीप हुड्डा के फैंस उनको इस फिल्म में देखकर हैरान हो गए थे. फिल्म को उमंग कुमार ने निर्देशित किया था. 'सरबजीत', सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म थी.


दीपिका पादुकोण



मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' में भी दीपिका पादुकोण का लुक देखने वाला था. दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक में किरदार निभा कर सभी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ा. फिल्म में दीपिका एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई दी थीं.


रणबीर कपूर



संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में रणबीर कपूर ने संयज दत्त का रोल प्ले किया था. रणबीर ने फिल्म में संजय के हर उम्र के लुक को अपनाया था. वहीं एक बार को तो आप कंन्फ्यूज हो गए होंगे कि आप संजय दत्त को देख रहे हैं या फिर रणबीर कपूर को.