Akshay Kumar समेत इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया मकर संक्रांति का जश्न, किसी ने उड़ाई पतंग तो किसी ने मनाया पोंगल
Makar Sankranti: इस रिपोर्ट में बताते हैं किस-किस सितारे ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को विश किया है.
![Akshay Kumar समेत इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया मकर संक्रांति का जश्न, किसी ने उड़ाई पतंग तो किसी ने मनाया पोंगल bollywood stars who celebrate makar sankranti and pongal akshay kumar juhi chawla hema malni Akshay Kumar समेत इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया मकर संक्रांति का जश्न, किसी ने उड़ाई पतंग तो किसी ने मनाया पोंगल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/ae71f6b6b06006d8d30179faee1deed4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Makar Sankranti: आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) और पोंगल (Pongal) का त्योहार है और इस त्योहार को पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जा रहा है. साथ ही बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स भी इस पर्व को धूमधाम से मना रहें हैं. घर की छतों पर जाकर पतंग उड़ाकर, गुड़ और तिल के लड्डू खाकर इस जश्न में चार चांद लगा रहें हैं. इस मौके पर इन सेलेब्स ने परिवारों वालों के साथ-साथ अपने फैंस को भी इस खूबसूरत त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. आइए इस रिपोर्ट में बताते हैं किस -किस सितारे ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को विश किया है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
इस खूबसूरत मौके पर अक्षय पतंग उड़ाते नजर आए हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- “मीठे गुड़ में मिल गए तिल… उड़ी पतंग और खिल गए दिल” आप सभी को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं.
“मीठे गुड़ में मिल गए तिल…
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 14, 2022
उड़ी पतंग और खिल गए दिल”
May #MakarSankranti bring new hope and joy in your lives. Bas vishwas ki dor pakad ke rakhna. 🙌 pic.twitter.com/qtPytprnQe
जूही चावला (Juhi Chawla)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने बालकनी से दिखते सूरज की तस्वीर शेयर कर इस शानदार पर्व की तस्वीर शेयर की है जूही ने लिखा- हैप्पी मकर संक्रांति..!!! आज सूर्य की किरणें हमारे लिए विशेष रूप से फायदेमंद हैं. इसलिए हिंदुओं के इस त्योहार में पतंग उड़ाने का हमारे लिए एक खेल बनाया, ताकि हम अनजाने में बाहर समय बिता सकें, मस्ती कर सके...
Happy Makar Sankranti ..!!!The rays of the sun today ,are especially beneficial to us ,that is why Hindus in their wisdom ,created a game for us , flying kites ,so that we unwittingly spend time in the outdoors , having fun and gaining from Nature .🇮🇳💕💕💕🙏#makarsankranti2022 pic.twitter.com/lXnD2vsJaw
— Juhi Chawla (@iam_juhi) January 14, 2022
हेमा मालिनी (Hema Malini)
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मकर संक्रांति के साथ पोंगल का त्योहार भी घरवालों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. हेमा मालिनी किचन में खड़े हुए पोंगल बनाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हेमा ने लिखा- आज परिवार के साथ पोंगल मनाया. यहां मैं घर पर पोंगल बना रही हूं.
Celebrated Pongal with the family today. Here I am making the Pongal at home😊 pic.twitter.com/vP3R7U32He
— Hema Malini (@dreamgirlhema) January 14, 2022
Mohit Raina On Wedding: मोहित रैना ने अदिति के साथ शादी को लेकर किए खुलासे, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)