Shahran and Iqra Birthday: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने हाल ही में अपने जुड़वां बच्चों शहरान और इकरा का 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. साथ ही मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चों के साथ केक काटते हुए कि फोटोज भी शेयर की है. फोटोज शेयर करने के तुरंत बाद ही फैन्स उनके बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते दिखाई दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक फोटो को साझा करते हुए संजय दत्त ने शाहरान और इकरा के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा जो काफी इमोशन से भरा हुआ है.






संजय दत्त ने फोटो कोलाज पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे अनमोल बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप जहां भी जाएं प्यार और खुशियां आपका साथ दें.’ इसी के साथ मान्यता ने अपनी पोस्ट में अपने प्यारे बच्चों के लिए लिखा, ‘सपने देखते रहो और हासिल करते रहो.  अपने पंख फैलाओ और खुशियां फैलाओ. प्यार, हंसो और जियो. जन्मदिन मुबारक हो. आई लव यू.’ संजय दत्त के दोनों जुड़वा बच्चे शहरान और इकरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. सेलेब्रेशन की फोटो में शहरान और इकरा केक काटते नजर आ रहे हैं. साथ ही फोटो में संजय दत्त और मान्यता प्यारी सी मुस्कान दे रहे हैं.






पिछले साल, शहरान और इकरा ने अपने 10 वें जन्मदिन पर मान्यता के साथ दुबई में अपने नाना के घर पर मनाया था. उन्होंने उनके जन्मदिन की कई तस्वीरें भी साझा कीं और उनके 'साहस, ताकत, स्वास्थ्य, खुशी, सफलता, धैर्य और शांति' की कामना की थी. संजय दत्त पिछले साल 2020 में कैंसर के खिलाफ अपनी लड़ाई में विजयी हुए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बयान साझा किया था और अपने फैन्स को अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट किया था.  वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. साथ ही उनके पास शमशेरा भी है, जिसमें रणबीर कपूर और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.


Sanjay Manyata Romance: 20 साल बड़े Sanjay Dutt को अपनी इन अदाओं से रिझाती हैं Manyata, पत्नी के आगे सब कुछ भूल जाते हैं संजू बाबा


जब खाने को लेकर Sunil Dutt ने सबके सामने बेटे Sanjay Dutt को लगाई थी फटकार, कहा- 'तुम्हें किसने कहा लंच कर लो'