कैसे हुई थी Kareena Kapoor और Sara Ali Khan की पहली मुलाकात, अपनी मां के साथ आईं थीं सारा
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) , करीना कपूर (Kareena Kapoor) की काफी बड़ी फैन हैं. आज जानिए जब सारा पहली बार करीना से मिलने गईं तो कैसी रही उनकी पहली मुलाकात.
![कैसे हुई थी Kareena Kapoor और Sara Ali Khan की पहली मुलाकात, अपनी मां के साथ आईं थीं सारा Bollywood Story Actress kareena kapoor reveal her first meeting with sara ali khan कैसे हुई थी Kareena Kapoor और Sara Ali Khan की पहली मुलाकात, अपनी मां के साथ आईं थीं सारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/5529e7de8069167763eff2dfeaf51428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को डेट करने के बाद साल 2012 में उनसे शादी कर ली थी. सैफ अली खान की करीना से शादी से पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक हो चुका है. आपको बता दें, अमृता सिंह को सैफ अली खान से 2 बच्चे हैं, एक बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक बेटा अब्राहम अली खान.
सारा कई इंटरव्यू के दौरान बता चुकी हैं कि वो करीना की कितनी बड़ी फैन हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की बेबो यानी करीना ने सारा अली खान से पहली मुलाकात का खुलासा किया था. करीना ने बताया था कि वह पहली बार सारा से कैसे मिली थीं.
View this post on Instagram
करीना ने इंटरव्यू में बताया था कि, ‘सारा मुझसे फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'पू' के किरदार में मिलने आई थीं. उन्होंने 'यू आर माई सोनिया' का लुक कैरी किया हुआ था और उन पर वो लुक काफी अच्छा लग रहा था. उस वक्त सारा अपनी मां अमृता के साथ आई थीं.
इसके अलावा करीना कपूर खान ने यह भी बताया कि वह सारा के साथ अलग-अलग तरह के बॉन्ड शेयर करती हैं. सारा अली खान ने भी करीना कपूर को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह करीना कपूर को अपना दोस्त मानती हैं.
View this post on Instagram
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही बेबो सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. वहीं सारा अली खान, अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ आनंद एल राय की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी.
साड़ी से लेकर स्टाइलिश ड्रेसेज तक, हर लुक में जचती हैं Nora Fatehi
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)