Akshay Kumar Net Worth: बॉलीवुड के खिलाडी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया (Rajeev Hariom Bhatia) है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) एक एक्टर होने के साथ-साथ एक निर्देशक, निर्माता और मार्शल आर्ट के मास्टर भी हैं. लोग उन्हें 'अक्की' भी कहते हैं. अक्षय को बचपन से ही मार्शल आर्ट में रुचि थी. जिसकी ट्रेनिंग उन्होंने 8वीं क्लास से लेना शुरू कर दिया था.




दुनिया में बहुत कम एक्टर ऐसे होते हैं जो सेल्फ मेड स्टार होते हैं. अक्षय कुमार को अक्सर उनकी एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है और उन्हें अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘खिलाड़ी’ से पहली सफलता मिली थी. वह उन गिने-चुने अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दी हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 273 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2000 करोड़ रुपये है. उनकी ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है. वो हर एंडोर्समेंट के लिए 6 करोड़ रुपय चार्ज करते हैं.




मीडिया रिपोर्ट की मानें को अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रोफिट में से एक बड़ा हिस्सा लेते हैं. अक्षय कुमार हर साल लगभग 4 या कभी-कभी 5 फिल्में करते हैं. अक्षय कुमार एक एक्टर होने के अलावा एक निर्माता भी हैं और उन्होंने साल 2008 में हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था. 100 से अधिक फिल्में करने के बाद अक्षय कुमार अब दुनिया भर में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं.


अक्षय कुमार का जुहू मुंबई में एक लक्जरी बंगला हैं. उनके घर से अरब सागर भी दिखाई देता है. इसके अलावा अक्षय कुमार देश और विदेश में कई रियल-एस्टेट संपत्तियों के मालिक हैं. अक्षय कुमार के पास बहुत सी लग्जरी कारें हैं. उनकी लग्जरी कारों में मर्सिडीज-बेंज, बेंटले, होंडा सीआरवी और पोर्श शामिल हैं.