क्या सच में Sanjay Dutt ने Govinda को मारा था थप्पड़, जानिए क्या है पूरा सच?
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) अपने डांस और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. आज वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 90 के दशक में गोविंदा (Govinda Best Movis) ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.
![क्या सच में Sanjay Dutt ने Govinda को मारा था थप्पड़, जानिए क्या है पूरा सच? Bollywood Story Did Sanjay Dutt slapped Govinda know the whole story क्या सच में Sanjay Dutt ने Govinda को मारा था थप्पड़, जानिए क्या है पूरा सच?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/62541c59d7dad9ef27c3d1252325d11b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) अपने डांस और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. आज वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 90 के दशक में गोविंदा (Govinda Best Movis) ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. गोविंदा (Govinda Dancer) ने फिल्मी दुनिया में एक बेहतरीन डांसर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है.
कुछ ही दिनों पहले गोविंदा को डांस रियलिटी शो में नीलम (Neelam Kothari) के साथ देखा गया था. जहां पर गोविंदा ने सभी कंटेस्टेंट के साथ अपने डांस का जलवा बिखेरा था. आपको बता दें, गोविंदा ने शोला और शबनम (shola aur shabnam), स्वर्ग (swarg), हीरो नंबर 1 (Hero No1), कुली नंबर 1 (Coolie No1), साजन चले ससुराल (sajan chale sasural), दीवाना मस्ताना (deewana mastana), राजा बाबू (Raja Babu) सहित कई फिल्मों में काम करके अपने फिल्मी करियर में स्टारडम हासिल किया था.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा का नाम कई विवादों से भी जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक विवाद यह भी था कि फिल्म 'आंदोलन' के सेट पर उन्हें संजय दत्त (Sanjay Dutt) के हाथों एक थप्पड़ तक खाना पड़ा था. दरअसल उस समय गोविंदा पर संजय दत्त को उकसाने का आरोप था. जिसके बाद संजय ने आपा खोते हुए उन पर हाथ उठाया.
हालांकि इस विवाद पर सफाई देते हुए गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘'ऐसा कुछ नहीं है, वास्तव में मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी है. इसलिए लोग मेरी सफलता से जलकर ऐसी खबरें फैला रहे हैं. कई फिल्ममेकर अपनी फिल्म में लेने के लिए मुझे साइन करना चाहते हैं. ये बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही थी. मेरे अनप्रोफेशनल होने की झूठी खबरें फैला रहे हैं. मुझे संजय दत्त से परेशानी क्यों होगी?''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)