Bigg Boss 15 Premiere: सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बिग बॉस के शो को लेकर फैन्स हर साल बेस्ब्री से इंतजार करते हैं. अब खबर है कि सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss Season) का अगला सीजन ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम होगा और फिर धीरे-धीरे टेलीविजन पर शिफ्ट होगा. नए सीज़न को ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) कहा जाएगा. इस शो के टेलीविजन प्रीमियर से पहले ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट (Voot) पर इसे लॉन्च किया जाएगा.
आपको बता दें, इस बार बिग बॉस सीजन 15 का नाम 'बिग बॉस ओटीटी' रखा गया है. वायकॉम18 कंपनी ने एक मीडिया बयान में कहा कि वूट पर एक घंटे के एपिसोड के अलावा दर्शकों को चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और बिग बॉस के घर से पूरी तरह से इंटरैक्टिव 24×7 लाइव फीड देखने का मौका मिलेगा. वहीं बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और बिग बॉस 4 की वीनर श्वेता तिवारी शो की ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैं ये जानकर बेहद एक्साइटेड हूं कि मेरा पसंदीदा रियलिटी शो इस साल की शुरुआत में आ रहा है. मेरे लिए बिग बॉस जीवन बदलने वाला अनुभव था. इसने न केवल दर्शकों को मेरे व्यक्तित्व के बारे में बताया बल्कि इस शो मे मेरी लाइफ बदल दी.’
श्वेता तिवारी ने आगे बताया कि, ‘इस शो ने मुझे परिवार जैसे दोस्त भी दिए. मैं हर साल 'बिग बॉस' देखती हूं. साथ ही मैं इस शो की बहुत बड़ी फैन हूं. हालांकि इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया, लेकिन मैं इस के असली जज सलमान खान का बहुत शुक्रिया अदा करती हूं.’
Shahrukh Khan से लेकर Aamir Khan तक, इन सेलेब्स को इस हफ्ते किया गया था बुरी तरह ट्रोल