Mashallah-Mashallah से लेकर Shila ki Jawani तक, Katrina Kaif के ये हैं हिट सॉन्ग्स
Katrina Kaif Superhit Sound Track: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जब भी परफॉर्म करती हैं तो फैन्स उनसे नजरें नहीं हटा पाते हैं.
Katrina Kaif Superhit Sound Track: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया. उनके पार्टी नंबर्स से लेकर फील गुड गानों तक कई सारे हिट गाने हैं. वह इतनी बेहतरीन डांसर हैं कि हर बार जब भी वो परफॉर्म करती हैं तो फैन्स उनसे नजरें नहीं हटा पाते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए उनके वो गाने लेकर आए हैं जिन्हें सुनने के बाद आप अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे.
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का गाना ‘तेरी ओर’ सुपरहिट लव सॉन्ग में से एक है. 13 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना बहुत ही क्लासिक है. इस गाने को राहत फतेह अली खान और श्रेया घोषाल ने अपनी अवाज दी थी. ये गाना सभी लव बर्ड्स के लिए एकदम फिट बैठता है. सिर्फ गाना ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ ब्लैक और पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं और दोनों की ऑन स्क्रिन केमिस्ट्री बेजोड़ थी.
एक था टाइगर का गाना माशाल्लाह माशाल्लाह हमारे पसंदीदा ग्रूवी नंबरों में से एक है. श्रेया घोषाल और वाजिद अली ने इस गाने को गाया है. इस गाने के बोल कौसर मुनीर और साजिद-वाजिद ने लिखे हैं. श्रेया घोषाल की आवाज और कैटरीना का बेली डांस निश्चित रूप से एक बेहतरीन कॉम्बो है और हमें कहना होगा कि ये ट्रैक एल्बम के सबसे बेहतरीन गानों में से एक है.
अजब प्रेम की गजब कहानी से ‘तू जाने ना’ रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. इस गाने को आतिफ असलम द्वारा गाया गया है. इरशाद कामिल ने इस गाने को लिखा है और प्रीतम ने संगीत दिया है. ये गाना एक लव ट्रैक है और हर बार जब हम इसे सुनते हैं तो इसे बार-बार सुनने को मन करता है.
अमृता काक, जयेश गांधी और सोनू निगम द्वारा गाया गया जस्ट चिल आज भी लोगो की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. आज भी ये गाना शादी पार्टी में सुनने को मिलता है. ये गाना हिमेश रेशमिया ने गाया गया है और समीर द्वारा लिखा गया है. इस गाने में सलमान खान, सुष्मिता सेन, कैटरीना कैफ, सोहेल खान और अरशद वारसी मस्ती में डांस करते दिखाई दिए.
शीला की जवानी गाना सच में फिल्म तीस मार खां का सबसे हिट गाना है. सुनिधि चौहान और विशाल ददलानी द्वारा यह गाना गाया गया है. हर कोई इस गाने पर डांस करता दिखाई देता था. साथ ही ये गाना अब तक फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक थिरकने वाले नंबरों में से एक है.
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सबसे अच्छी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक है. हमें कहना होगा कि फिल्म के गानों का एल्बम फिल्म की तरह ही एकदम सही था. सूरज की बाहों में हमारी फील गुड गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. इस गाने के बोल जावेद अख्तर के हैं और संगीत शंकर महादेवन ने दिया है.
कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार बार देखो में कई बेहतरीन गाने थे लेकिन एक गाना जिसपर हम अभी भी नाचना बंद नहीं कर सकते, वह है काला चश्मा. ये गाना एक पुराने गाने का रीमिक्स था, जिसे बादशाह ने रीक्रिएट किया था और इसमें अमर अर्शी और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी थी.