Riteish Deshmukh ने शादी के बाद Genelia D'Souza के छुए थे 8 बार पैर, एक्ट्रेस ने Super Dance Chapter 4 में किया खुलासा
Riteish Deshmukh And Genelia D'Souza Wedding: एक्ट्रेस ने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में अपने पति रितेश देशमुख से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताए हैं.
![Riteish Deshmukh ने शादी के बाद Genelia D'Souza के छुए थे 8 बार पैर, एक्ट्रेस ने Super Dance Chapter 4 में किया खुलासा Bollywood Story Riteish Deshmukh And Genelia Dsouza Wedding Super Dance Chapter 4 Riteish Deshmukh ने शादी के बाद Genelia D'Souza के छुए थे 8 बार पैर, एक्ट्रेस ने Super Dance Chapter 4 में किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/1ff81342127bf9196c2bb4bf16ad7a7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Riteish Deshmukh And Genelia D'Souza Wedding: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने अपने शादी स्पेशल एपिसोड में चल रहे डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की शोभा बढ़ाई. दोनों ने अपनी शादी को याद किया और एक्ट्रेस ने अपने पति रितेश देशमुख से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताए. सोनी टेलीविजन के इस शो में जेनेलिया ने खुलासा किया कि उनके पति रितेश ने उनकी शादी में आठ बार उनके पैर छुए. आज के आने वाले एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट शादी वाले गाने पर डांस करते हुए दिखाई देंगे. आज का आने वाला एपिसोड शादी स्पेशल है जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
जेनेलिया ने शो के दौरान कहा, ‘हमने अपनी शादी को काफी अलग तरीके से एंजॉय किया था और एक पार्टी रखी थी जिसमें काफी बड़े-बड़े दिग्गज लोग हमारी शादी में आए थे. लेकिन मैं पारंपरिक शादियों को पसंद करती हूं और खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे रितेश देशमुख जैसा पति मिला. हर एक पार्टी मैं मेरे लिए एक धमाका था और मैं अपनी बिदाई के दौरान भी बहुत रोई थी. लेकिन हम सभी ने बहुत अच्छा समय बिताया. बेशक, रितेश को आठ बार मेरे पैर छुने पड़े थे.’
View this post on Instagram
ये खुलासा करने के बाद जेनेलिया थोड़ा मुस्कुराई और डांस करते हुए दिखाई दी. जिसमें रितेश ने मजाक में कहा कि पुजारी उसे जीवन भर के लिए तैयार कर रहा था. मुझे लगता है कि पुजारी को पता था कि शादी के बाद मुझे क्या करना है. उन्होंने मुझे पहले इसका अहसास करा दिया था. रितेश और जेनेलिया फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर पहली बार मिले थे और साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे. रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)