सदी के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन के आज भी करोड़ों चाहने वाले हैं. कई दशकों से वो फैंस के दिल में बसे हुए हैं. वैसे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हर इंसान की सफलता के पीछे किसी ना किसी का बड़ा हाथ होता है. ऐसा ही एक हाथ या कह सकते हैं साथ बिग बी के साथ भी रहा और वो हाथ था डायरेक्टर प्रकाश मेहरा का. एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेकाबू हो जाया करते थे.


एंग्री यंग मैन की उनकी छवि लोगों को इतनी पसंद आई कि मानों लोगों ने उन्हें पूजना ही शुरू कर दिया. हालांकि शुरुआत में अमिताभ को उनकी आवाज़ और कद-काठी के कारण हल्के-फुल्के और साइट रोल ही मिला करते थे, मगर बाद में उनकी इसी पर्सनेलिटी ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का 'शहंशाह' बना दिया, जिसकी शुरुआत हुई साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' से जिसे डायरेक्ट किया था प्रकाश मेहरा ने.


फिल्म 'जंजीर' से जो अमिताभ बच्चन का सफर शुरू हुआ, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. ये फि्ल्म साल 1973 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बिग बी की छवि एक एंग्री यंगमैन के रूप में उभरी. इस फिल्म के बाद प्रकाश मेहरा के साथ अमिताभ की जोड़ी ने कई शानदार फिल्में दी जो आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्में बनी हुई हैं. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको अमिताभ और प्रकाश मेहरा की जोड़ी में बनी शानदार फिल्मों के बारे में बताते हैं.



'मुकद्दर का सिकंदर' - 'जंजीर' के बाद साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' सुपरहिट फिल्म रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी ने दर्शकों की आंखों को खूब सुकून पहुंचाया था साथ ही फिल्म में विनोद खन्ना और राखी ने भी कमाल का काम किया था, डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन करियर ग्राफ को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. साथ ही फिल्म के गाने इतने पॉपुलर हुए कि आज भी फैंस के पसंदीदा गानों में शामिल हैं.


'लावारिस'- प्रकाश मेहरा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने एक बार फिर साल 1981 में आई फिल्म 'लावारिस' में दर्शकों पर जादू कर दिया. फिल्म में अमिताभ के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया साथ ही ज़ीनत अमान के साथ उनकी जोड़ी भी खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म में अमजद खान भी अहम रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म की सफलता में इसके संगीत ने भी अहन भूमिका निभाई थी.


'नमक हलाल' - साल 1982 में आई फिल्म 'नमक हलाल' में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो टिकट खिड़की पर पैसों की बरसात होने लगी, इतना ही नहीं इस फिल्म ने उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरा स्थान पाया था.



'शराबी'- साल 1984 में एक और ब्लॉक बस्टर फिल्म आई जिसका नाम था 'शराबी'. अपनी निजी जिंदगी में शराब से दूर रहने वाले अमिताभ ने इसमें एक शराबी की भूमिका बखूबी निभाई थी. इस फिल्म में उनके साथ जया प्रदा रोमांस करती हुई दिखाई दी थीं. साथ ही प्राण और ओम प्रकाश ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता था.


'हेरा-फेरी'- साल 1976 में रिलीज हुई प्रकाश मेहरा की फिल्म 'हेरा-फेरी' में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना एक साथ नजर आए थे. वैसे आपको बता दें कि प्रकाश मेहरा की 3 फिल्मों में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की जोड़ी साथ में नजर आई थी और इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में सायरा बानो और सुलक्षणा पंडित ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी.


'जादूगर'- ये फिल्म साल 1989 में आई थी. हालांकि प्रकाश मेहरा और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन फिल्म में अमिताभ बच्चन के जादूगर वाले किरदार को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.