वर्ल्ड चॉकलेट डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने दिखाया अपना चॉकलेट लव
आज के दिन पूरी दुनिया में वर्ल्ड चॉकलेट डे मना रही है. हर कोई इस दिन को अपने अंदाज़ में खास बनाता है. वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी वर्ल्ड चॉकलेट डे पर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
![वर्ल्ड चॉकलेट डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने दिखाया अपना चॉकलेट लव Bollywood Superstar Amitabh Bachchan World Chocolate Day Post Says How Much He Misses A Bite वर्ल्ड चॉकलेट डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने दिखाया अपना चॉकलेट लव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/11184727/amitabh-bachchan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के दिन पूरी दुनिया में वर्ल्ड चॉकलेट डे मना रही है. हर कोई इस दिन को अपने अंदाज़ में खास बनाता है. वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी वर्ल्ड चॉकलेट डे पर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. बिग बी के इस पोस्ट को उनके चाहने वाले भी खूब पसंद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने वर्ल्ड चॉकलेट डे के इस खास मौके पर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिखकर चॉकलेट के लिए अपना प्यार दिखाया है.
T 3585 - Tomorrow #WorldChocolateDay .. विश्व चाकलेट दिवस आ गया, कहन की करा विमोचन जब चाकलेट खाना छोड़ दिए, तब क्यूँ तरसावैं मन ~ ab ???? pic.twitter.com/sYfWQYXWfi
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 6, 2020
आपको बता दें किअमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर चॉकलेट डे की तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- 'वर्ल्ड चाकलेट डे आ गया, कहन की करा विमोचन, जब चाकलेट खाना छोड़ दिए, तब क्यूं तरसावैं मन.' बिग बी के इस तरह के ट्वीट से चॉकलेट के प्रति उनका प्यार साफ दिखाई दे रहा है.
T 3584 - तीन लोक नव खंड में गुरु से बड़ा ना कोय ! करता करे ना कर सके गुरु करे सो होय !! pic.twitter.com/KcQYw4sZ0L
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 5, 2020
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस भी इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वैसे बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, हाल ही में उन्होंने गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए करने की वजह से चर्चा में थे। अमिताभ बच्चन ने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें नमन किया था। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की तस्वीर साझा की थी. पोस्ट में लिखा था और भी काफी वायरल हुआ था. अमिताभ बच्चन ने लिखा था- 'कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और. हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर.. गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरुदेव गुरु परम परम पूज्य बाबू जी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)