आज के दिन पूरी दुनिया में वर्ल्ड चॉकलेट डे मना रही है. हर कोई इस दिन को अपने अंदाज़ में खास बनाता है. वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी वर्ल्ड चॉकलेट डे पर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. बिग बी के इस पोस्ट को उनके चाहने वाले भी खूब पसंद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने वर्ल्ड चॉकलेट डे के इस खास मौके पर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिखकर चॉकलेट के लिए अपना प्यार दिखाया है.





आपको बता दें किअमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर चॉकलेट डे की तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- 'वर्ल्ड चाकलेट डे आ गया, कहन की करा विमोचन, जब चाकलेट खाना छोड़ दिए, तब क्यूं तरसावैं मन.' बिग बी के इस तरह के ट्वीट से चॉकलेट के प्रति उनका प्यार साफ दिखाई दे रहा है.





अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस भी इसपर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वैसे बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, हाल ही में उन्होंने गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए करने की वजह से चर्चा में थे। अमिताभ बच्चन ने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें नमन किया था। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की तस्वीर साझा की थी. पोस्ट में लिखा था और भी काफी वायरल हुआ था. अमिताभ बच्चन ने लिखा था- 'कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और. हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर.. गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरुदेव गुरु परम परम पूज्य बाबू जी.