Dharmendra ने स्विमिंग पूल में किया वाटर एरोबिक्स, फैंस ने कहा- आपकी एनर्जी देखकर मजा आ गया, देखें वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने फार्म हाउस के छोटे-से स्विमिंग पूल के अंदर वाटर एरोबिक्स करते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
![Dharmendra ने स्विमिंग पूल में किया वाटर एरोबिक्स, फैंस ने कहा- आपकी एनर्जी देखकर मजा आ गया, देखें वीडियो Bollywood superstar Dharmendra did water aerobics in the swimming pool fans reacted Dharmendra ने स्विमिंग पूल में किया वाटर एरोबिक्स, फैंस ने कहा- आपकी एनर्जी देखकर मजा आ गया, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/b02045603e47d19f0a328648c7db57d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन वे अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धर्मेंद्र 85 साल की उम्र में भी फिट नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वहीं, धर्मेंद्र के फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने फार्म हाउस के छोटे-से स्विमिंग पूल के अंदर वाटर एरोबिक्स करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते उन्होंने लिखा, "दोस्तों, भगवान के आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के चलते मैंने योग और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ के साथ वाटर एरोबिक्स शुरू कर दिया है. सेहत ऊपर वाले की ऐसी नेमत है, जो बनी रहनी चाहिए. आप सभी स्वस्थ और खुश रहें." धर्मेंद्र के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आपकी एनर्जी देखकर मजा आ गया. आप हमलोगों के लिए प्रेरणा हैं." एक और यूजर ने लिखा, "आज समझ आया कि आपको ही-मैन क्यों कहते हैं." वहीं, एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "यकीन नहीं होता कि 85 साल की उम्र में भी आप इतने फिट हैं. दिल से सेल्यूट."
Friends, with his blessings and your good wishes ...I have started water aerobics along with Yoga and light exercise . Health is his great blessing to keep going. Be happy healthy and strong 🙏 pic.twitter.com/XtjiOXW5AK
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 7, 2021
Nice sir love you Dharam ji ❤️👍❤️👍🙏👌👌🙏🙏@aapkadharam
— Shankar Kamble (@Shankar00229904) June 7, 2021
Wow 👏😮 @aapkadharam paaji...that's great...👍👌...Stay healthy and happy always...lots of love...❤❤❤🙏🙏
— Abhinav Gautam (@Abhinav59774456) June 7, 2021
जल्द 'अपने-2' में नजर आएंगे धर्मेंद्र
गौरतलब है कि धर्मेंद्र जल्द ही अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'अपने-2' में नजर आएंगे. इस फिल्म को अनिल शर्मा निर्देशित कर रहे हैं फ़िल्म में धर्मेंद्र एक बार फिर अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ दिखेंगे. वहीं, पोते करण देओल के साथ पहली बार काम करते दिखेंगे. धर्मेंद्र के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Saira Banu से शादी के बाद क्यों पिता नहीं बन सके Dilip Kumar, खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह
तलाक का दर्द नहीं झेल पाई थीं Pooja Bhatt, शराब की लत की वजह से मरने की कगार पर पहुंच गई थीं!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)