धर्मेंद्र को लगा जगदीप की मौत का झटका, कह दी ये बात
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जगदीप ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 81 साल की उम्र में जगदीप ने मुंबई में आखिरी सांस ली
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जगदीप ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 81 साल की उम्र में जगदीप ने मुंबई में आखिरी सांस ली. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया है. अब हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक पोस्ट के साथ जगदीप को याद किया है.
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए जगदीप के देहांत पर शोक जताया है साथ ही उनकी याद में अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा, 'तुम भी चले गए... सदमे के बाद सदमा... जन्नत मिले तुम्हें.' इसके अलावा धर्मेंद्र ने जगदीप का एक वीडियो को भी शेयर किया है. जिसमें धर्मेंद्र, जगदीप और रजा मुराद दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि धर्मेंद्र का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Badha liya hai mada e bardaasht...... katna hi padta hai waqt ......jo guzarta nahin.....love ❤️ you.....Jeete raho ???? pic.twitter.com/2ZkvIu2wj7
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 9, 2020
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 9, 2020
धर्मेंद्र और जगदीप ने आइकॉनिक फिल्म 'शोले' में साथ काम किया था जो साल 1975 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जगदीप ने के 'सूरमा भोपली' नाम का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जगदीप का ये किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था कि जिसके बाद लोग उन्हें 'सूरमा भोपाली' के नाम से जानने लगे थे.