'दामिनी', 'मुल्क', 'मेरी जंग' और 'पिंक' जैसी फिल्मों में आपने कोर्ट में खूब हंगामा देखा होगा लेकिन एक बार एक स्टार की असल जिंदगी में भी कोर्ट में हंगामा हो गया था. हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के बारे में.






दरअसल, इनकम टैक्स वालों ने राजेश खन्ना पर केस दर्ज कर दिया था कि उन्होंने अपनी प्रोपर्टी को शो करते वक्त कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि उनके बंगले 'आशीर्वाद' में एक मिनी थिएटर है और इस थिएटर को बनाने के लिए उनके पास पैसा कहां से आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात के लिए इनकम टैक्स वालों ने राजेश खन्ना पर 3 लाख 62 हज़ार रुपये का जुर्माना लगा दिया था.








कोर्ट पहले ही राजेश खन्ना के नाम पर 3 बार वॉरेंट जारी कर चुका था, लेकिन ना तो कभी राजेश खन्ना कोर्ट में हाज़िर हुए और ना ही उनका कोई वकील. कोर्ट ने राजेश के खिलाफ आखिरी वॉरेंट जारी किया जिसमें उन्हें कोर्ट में हाजिर होना ही था. मुंबई के एक कोर्ट में केस चल रहा था, तभी राजेश खन्ना वहां पहुंच गए और चिल्लाते हुए कहने लगे-'आप मुझे गिरफ्तार कर लो और जेल में डाल दो'.






राजेश खन्ना का ऐसा बर्ताव देखकर जज ने उनसे गुस्से से कहा- 'मैं अगली बार तुम्हें और तुम्हारे वकील को यहां नहीं देखना चाहता'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जज और राजेश खन्ना के बीच काफी बहस हुई. काफी देर के बाद दोनों पक्षों के वकीलों ने किसी तरह मामले को हल किया.

यह भी पढ़ेंः


दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी