बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती की कई मिसालें दी जाती हैं. जब-जब ये जोड़ी फिल्मी पर्दे पर नज़र आई, तब-तब फिल्म सुपरहिट हुई. फिल्मी पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी दोनों जिगरी दोस्त हैं. हालांकि, बीच में दोनों की दोस्ती में दरार भी पड़ गई थी, लेकिन सालों बाद एक बाद फिर किंग खान और सुलतान एक दूसरे के करीब आ गए. शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 90 के दशक में की थी. तभी से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. उस दौर में दोनों ने कई शानदार फिल्मों में काम किया तो चलिए आज की इस खास स्टोरी में हम इन दोनों सुपरस्टार्स की साथ में आई फिल्मों के बारे में बताते हैं.
करण अर्जुन- राजेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'करण-अर्जुन' आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान और सलमान खान की इस आइकॉनिक फिल्म के दमदार डायलॉग और सुपरहिट गाने आज भी लोगों की ज़ुबान पर रहते हैं. 13 जनवरी 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों खानों के अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी, अमरीश पुरी जैसे कलाकारों ने भी बेहद शानदार काम किया.
'कुछ-कुछ होता है'- करण जौहर की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' साल 1998 में रिलीज हुई. जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही थी. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का रोमांटिक अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. साथ ही रानी मुखर्जी के करियर ने इसी फिल्म से उड़ान भरी थी. इन तीनों के अलावा सलमान खान का फिल्म में छोटा मगर अहम किरदार था.
'हम तुम्हारे हैं सनम'- साल 2002 में आई फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' में शाहरुख खान, सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर दिखाई दी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने बड़ी ही खूबसूरती से शाहरुख की पत्नी का किरदार निभाया था. साथ ही फिल्म में अतुल अग्निहोत्री और सुमन रंगनाथन ने भी अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में कैमियो भी किया.