बॉलीवुड में कई ऐसी शानदार फिल्में बनी हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. ऐसी ही एक एवरग्रीन मूवी है जिसका नाम है 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge). बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की शानदार अदाकारी से सजी इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं और आज भी दर्शक इसे उतना ही प्यार देते हैं जितना कि 90 के दशक में दिया था. डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की ये फिल्म उन यादगार फिल्मों में से एक हैं जिसे फैंस बार-बार देखना पसंद करते हैं. 25 साल पहले शाहरुख और काजोल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. सोचिए, अगर ये फिल्म आज के दौर में रिलीज हुई होती को कितनी कमाई करती.



फिल्म 'डीडीएलजे' (DDLJ) के 25 साल पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल ने मीडिया से बात करते हुए उस फिल्म की बहुत सी यादों को शेयर किया. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, हिंदी सिनेमा की बेस्ट लव स्टोरीज में से एक 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' को लेकर शाहरुख ने कहा कि- 'इस फिल्म में 'राज' और 'सिमरन' के किरदार के लिए ऑन-स्क्रीन जो एक चीज सबसे ज्यादा काम आई वो थी मेरी और काजोल की ऑफ-स्क्रीन फ्रेंडशिप. हमारी दोस्ती इतनी शानदार थी कि कभी-कभी लगता ही नहीं था हम दोनों एक्टिंग कर रहे हैं. मैंने और काजोल ने इस फिल्म का कोई भी सीन प्लॉन करके नहीं किया. हम सब एक बेहतरीन कहानी का मज़ा ले रहे थे. आदित्य चोपड़ा को पता था कि इस कहानी को आगे कैसे बढ़ाना है. स्टोरी का पूरा फील तो आदि का ही था.'



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी फिल्म के बारे में काजोल ने कहा- 'इस फिल्म का कोई भी सीन ऐसा नहीं था जो मुझे अजीब लगा हो. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी को लिखते हुए आदि दर्शकों को ये दिखाना चाहते थे कि हर जगह फैमिली ऐसी ही होती है. दुनिया आपके सामने जो भी पेश करे, उसे खुशी से अपनाओं मगर कभी भी अपनी जड़ों को मत भूलो.'



आपको बता दें कि 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने उस वक्त 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. 25 साल पहले इस फिल्म को बनाने में 4 करोड़ रुपये की लागत लगी थी जिसने इंडिया में 89 करोड़ रुपये और ओवरसीज मार्केट से 13.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. देखा जाए तो इस फिल्म ने साल 1995 में वर्ल्डवाइड कुल 102.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अगर आज इस फिल्म की कमाई का हिसाब लगाया जाए तो ये फिल्म अगर इस समय में बनती तो इसका कुल कलेक्शन 524 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता.