पहली डेट पर Nawazuddin Siddiqui के साथ हुआ था कुछ ऐसा, लड़की के सामने ही लगे रोने
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जब नए-नए मुंबई आए थे तब उनकी दोस्ती एक लड़की से हो गई थी. जब पहली बार उस लड़की को नवाजुद्दीन डेट पर लेकर गए तो कुछ ऐसा हुआ कि एक फिल्म का सीन ही बन गया.
बात उन दिनों की है जब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) मुंबई में नए-नए आए थे और यहां उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला भी ले लिया था. मुंबई में कुछ समय रहने के बाद नवाजुद्दीन ने गौर किया कि यहां हर किसी की कोई ना कोई लड़की दोस्त होती है. गांव से आए नवाजुद्दीन के दिल ने भी चाहा कि अगर मेरी जिंदगी में भी कोई लड़की दोस्त हो तो लाइफ जबरदस्त हो जाएगी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती एक लड़की से हो गई, फिर नवाजुद्दीन ने सोचा कि इसे डेट पर ले जाते हैं.
View this post on Instagram
लिहाजा, नवाजुद्दीन उस लड़की को डेट पर लेकर गए. दोनों पार्क में घूम रहे थे. आधा घंटा बीत गया लेकिन दोनों ही खामोश रहे. लड़की परेशान हो गई और कहने लगी 'चलो घर चलते हैं मैं यहां बोर हो रही हूं.' लड़की की ये बात सुनकर नवाजुद्दीन के दिमाग की बत्ती जली और बिना सोचे समझे उन्होंने तुरंत उस लड़की का हाथ पकड़ लिया. इस बात से लड़की और भड़क गई और कहने लगी, 'मुझसे पूछे बिना तुमने मुझे हाथ कैसे लगाया.'
नवाजुद्दीन डर गए कि कहीं लड़की का गुस्सा देखकर यहां पब्लिक जमा ना हो जाए और मुफ्त में जूते न खाने पड़े. नवाजुद्दीन उस लड़की को मनाने लगे उससे रिक्वेस्ट करने लगे और इसी दौरान उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. नवाजुद्दीन के आंसू देखकर लड़की का गुस्सा ठंडा पड़ गया. उसे लगा कि ये लड़का अच्छे घर का है क्योंकि इतनी डांट खाने के बाद भी ये मुझसे रिक्वेस्ट कर रहा है.
View this post on Instagram
उस लड़की ने नवाजुद्दीन का हाथ पकड़ा और उसे गले से लगा लिया. इतना ही नहीं, उसने नवाज के गाल पर किस भी किया. तब जाकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोना बंद हुआ. इस बात का जिक्र नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से किया था. अनुराग को ये किस्सा इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में इसे एक सीन बनाकर डाल दिया. ये सीन हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन पर फिल्माया गया था.