भरी महफिल में Raveena Tandon ने एक लड़की के सिर पर मारा था कांच का ग्लास, हॉस्पिटल ले जाने की आई थी नौबत
एक वक्त था जब एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड पर राज करती थीं. 90 के दशक में रवीना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और लोगों को अपना दीवाना बनाया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने 90 के दशक में करोड़ों दिलों को धड़काया और उन पर राज किया. आज भी रवीना की खूबसूरती वैसी की वैसी ही है. खैर, आज यहां हम बात करेंगे साल 2005 की, जब रवीना ने गुस्से में आकर एक लड़की के सिर पर कांच का ग्लास दे मारा था और ये कोई फिल्मी सीन नहीं था.
View this post on Instagram
दरअसल, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने न्यू ईयर पार्टी रखी थी. जहां बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे. रवीना टंडन वहां अपनी पति अनिल थदानी के साथ पहुंची थी. देखते ही देखते पार्टी अपने पूरे शबाब पर पहुंच गई. तभी एक लेडी की एंट्री हुई जिसका नाम था नताशा सिप्पी. नताशा, रवीना के पति की एक्स वाइफ हैं. नताशा को देखते ही रवीना का मूड खराब हो गया. पार्टी का माहौल खराब न हो इस वजह से रवीना ने नताशा से दूरी बनाए रखी लेकिन नताशा बार-बार अनिल का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रही थीं.
View this post on Instagram
देखते ही देखते सुबह के 4 बज गए. रवीना ने सोचा कि खाना खाकर यहां से घर चलते हैं. रवीना अपने पति अनिल के लिए खाना लेने गईं. वापस आईं तो देखा कि नताशा, अनिल के पैरों के पास बैठी हैं. ये देखकर रवीना को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने टेबल पर पड़ा वाइन का ग्लास उठाया और नताशा के सिर पर दे मारा. लोग तुरंत नताशा को हॉस्पिटल लेकर भागे. वहीं दूसरी तरफ अनिल, पत्नी रवीना को अपने घर लेकर भागे. अगली सुबह जब मीडिया तक बात पहुंची तो प्रेस वालों ने रवीना ने इस बारे में पूछा तो रवीना ने बड़ा ही स्मार्ट जवाब देते हुए कहा, 'मैं क्या कह सकती हूं. साल 2005 खत्म हो चुका है, अब 2006 की तरफ देखना चाहिए.'
यह भी पढ़ेंः ना घर बचा ना महबूबा: जब Feroz Khan ने एक प्रिंसेस से प्यार करने की चुकाई थी बड़ी भारी कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

