बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस की तरह ही एक अन्य केरैक्टर जो कि सबसे अहम होता है वो है विलन का केरैक्टर यानी नेगेटिव रोल. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी बेमिसाल एक्ट्रेस से मिलवाएंगे जिन्होंने नेगटिव रोल्स के जरिए इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शशिकला की जिनका जन्म एक बेहद अमीर परिवार में हुआ था. ख़बरों की मानें तो शशिकला का बचपन बेहद शानदार बीता था. हालांकि, आगे चलकर उनकी लाइफ में जो हुआ वो किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. 




शशिकला के पिता के भाइयों ने उनके साथ धोखा किया था जिसके चलते उनका व्यापार धंधा सब चौपट हो गया था. नौबत यहां तक आ गई थी कि शशिकला का पूरा परिवार ही सड़क पर आ गया था. ऐसे में परिवार की खातिर एक्ट्रेस के पिता उन्हें बचपन में ही मुंबई ले आए थे. ख़बरों की मानें तो यहां शशिकला का असल स्ट्रगल शुरू हुआ और उन्हें घरों में झाडू-पोंछे से लेकर कूड़ा तक उठाने का काम करना पड़ा था. 


हालांकि, इस दरमियान शशिकला इस कोशिश में लगी रहीं थीं कि कैसे भी करके उन्हें फिल्मों में काम मिल जाए. आखिरकार वो दिन भी आया और उन्हें फिल्म ‘जीनत’ में एक रोल मिल गया. इसके बाद शशिकला ने कई फिल्मों में काम किया साल 1974 में शम्मी कपूर की फिल्म ‘छोटे सरकार’ में उन्होंने कमाल का नेगटिव रोल निभाया था. इसके साथ ही शशिकला कई अन्य फिल्म्स जैसे ‘फूल और पत्थर’, ‘आई मिलन की बेला’ और ‘गुमराह’ आदि में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. 




बताते चलें कि शशिकला की शादी के.एल सहगल के रिश्तेदार ओमप्रकाश सहगल से हुई थी. शशिकला की दो बेटियां भी हैं, हालांकि अब शशिकला हमारे बीच नहीं हैं. इसी साल 4 अप्रैल 2021 को वो यह दुनिया हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर जा चुकी हैं.