नई दिल्ली: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'रेस 3' का गाना 'अल्लाह दुहाई है' रिलीज कर दिया गया है. गाने के लॉन्चिंग इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट गई. ऐसे में सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ इस नए गाने के लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान यूलिया स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आईं. बता दें कि 'रेस 3' के इससे पहले भी गाने लॉन्च किए गए हैं. इनमें 'सेल्फिश' गाना यूलिया ने ही गाया है.





इसके साथ ही 'सेल्फिश' गाने के लीरिक्स सलमना खान ने लिखे हैं. जहां यूलिया स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी वहीं सलमान खान ऑडियंस में बैठे उनके परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा रहे थे. बता दें कि सलमान खान काफी समय से इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं.





इससे पहले फिल्म के कुछ गाने रिलीज कर दिए गए हैं. जिन्हें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इससे पहले इस फिल्म का दो गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.