मुंबई: सलमान खाने के छोटे भाई अरबाज़ खान आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में अपना गुनाह कुबूल कर चुके हैं. पुलिस सूत्रों को मुताबिक अरबाज़ खान पिछले पांच सालों से सट्टेबाजी के इस खेल से जुड़े हुए थे. वो करीब 2 करोड़ 75 लाख रुपए सट्टे में हारे भी. पिछले महीने 27 मई को मुंबई पुलिस ने जब बुकी सोनू जालान को गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में अरबाज़ का नाम लिया था. जिसके बाद पुलिस ने अरबाज़ को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था.


इस मामले में अरबाज़ का नाम आने के बाद से मीडिया सलमान और उनके परिवार का रिएक्शन लेने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन आधिकारिक तौर पर परिवार की तरफ से इस मामले पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन अब ई-टाइम्स ने एक इंसाइडर के हवाले से खबर दी है कि अरबाज़ के सट्टेबाजी के बारे में सलमान या उनका परिवार कुछ भी नहीं जानता था. यही नहीं इस खबर को सुनकर परिवार को झटका भी लगा है.


इ-टाइम्स ने एक अखबार के हवाले से लिखा है कि परिवार के एक करीबी दोस्त ने बताया कि अरबाज़ ने अपने सट्टेबाजी रैकेट से जुड़े होने की बात परिवार को पता नहीं लगने दी. परिवार को इस बारे में तब पता चला जब पुलिस ने अरबाज़ को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन जब पुलिस ने अरबाज़ से पूछताछ की थी, तब अरबाज़ ने कहा था कि उनके परिवार को उनका सट्टा लगाना पसंद नहीं था.


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सलमान और पिता सलीम खान ने अरबाज़ को आजादी दी हुई थी. वे उनके पर्सनल मामलों मे दखल नहीं देते थे. अब परिवार इस बात का इंतज़ार कर रहा है कि अरबाज़ सामने आएंगे और इस बारे में सब कुछ बताएंगे.


अरबाज़ खान का ये मामले ऐसे समय में सामने आया है जब सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ का प्रमोशन शुरू कर चुके हैं. ऐसे में सलमान के लिए भाई अरबाज़ से जुड़े सवालों से बचना काफी मुश्किल होगा.


ये भी पढ़ें:

IPL सट्टेबाजी केस : पिता सलीम का बयान आया सामने, जानें केस से जुड़ी अपडेट्स

IPL सट्टेबाजी केस : अरबाज के बाद फिल्म प्रोड्यूसर पर पुलिस की नजर


फैमिली के मना करने बाद भी अरबाज ने नहीं छोड़ी सट्टेबाजी; क्या इस वजह से टूटा मलाइका से रिश्ता?

IPL सट्टेबाज़ी मामलाः सलमान खान के भाई अरबाज़ खान ने कबूला गुनाह, कहा- हार गया था 2.75 करोड़