इसे लेकर हर्षवर्धन कपूर ट्विटर पर सफाई दी है. हर्ष ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर आपको मीडिया में छपी खबर के बाद आप किसी को भी आरोपी कहने लगते हैं तो मैं इस मामले को लेकर किसी को कुछ नहीं कह सकता. मैंने कभी ऐसा नहीं कहा मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. मुझे अपने डिफेंस में जितना बोलना था बोल चुका. अब मैं अपनी बहनों के साथ हैंगआउट करने जा रहा हूं. बाय.'
हर्षवर्धन ने दिया था ये बयान
एक सवाल का जवाब देते हुए हर्षवर्धन कपूर ने था कि वो अपनी बहन सोनम से अपने करियर को लेकर एडवाइस नहीं लेते. इसका कारण उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार हीरोइन को हीरो के मुकाबले जल्दी एक्सेप्ट कर लिया जाता है. उदाहरण के लिए सोनम कपूर पैडमैन में नजर आईं लेकिन उन्हें पूरे 100 दिन फिल्म के सेट पर नहीं रहना पड़ा था. एक हीरो होने के नाते फिल्म का सारा बोझ मुझे अपने कंधों पर लेना पड़ता है. लेकिन फिल्म की हीरोइन के केस में ऐसा नहीं होता.
वहीं, अपनी बहन रिया कपूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि क्योंकि रिया फिल्म निर्माता है. इसलिए उसके पास फिल्म की मार्केटिंग से जुड़े ज्यादा आइडिया होते हैं न कि फिल्म के कंटेंट को लेकर. अपने इसी बयान को लेकर हर्षवर्धन ने अब सफाई दी थी.